सल्ट(अल्मोड़ा): 15 अप्रैल- प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सल्ट डा. सौरभ सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विभिन्न स्थानों पर थर्मल स्क्रीनिंग(Thermal screening) का विशेष कार्यक्रम चलाया गया|
इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोगों से फिजीकल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील भी की|
सल्ट के मैठानी गांव के ग्रामवासियों ने पुष्प बर्षा कर स्वास्थ्य टीम का स्वागत किया|
महेश चंद्र तरोडिया व ग्राम प्रधान मैठानी भवानी दत्त ने गुलाब पुष्प भेट और जय हिन्द बोलकर स्वागत किया|
क्षेत्र के सकरखोला, घचकोट, थलमाड़ व मैठानी गांव की थर्मल स्क्रीनिंग व उनका स्वास्थ परीक्षण किया गया, कुल लगभग 691 लोगो की थर्मल स्क्रीनिंग कि गई|
सभी व्यक्तियों की स्थिति सामान्य पाए गए, कोराना संक्रमण के कोई लक्षण नहीं पाए गए, टीम में डॉ सौरभ सिंह, दया किशन खर्कवाल, एनएमएस, नवीन ध्यानी, बीपीएम एवं स्वयंसेवी सुजीत सिंह चौधरी राष्ट्रीय सचिव युवा मोर्चा आदि लोग थे|
इस कार्यक्रम में सोशल डिस्ट्रेसिंग का पालन करने में मुरारी राम प्रधान घचकोट, मोहन सिंह पूर्व प्रधान घचकोट, भवान सिंह, ख्याली राम, महिपाल सिंह पूर्व प्रधान थलमाड़ द्वारा विशेष सहयोग किया गया।