Retirement के बाद नहीं होगी पैसों की टेंशन, सरकार की इन स्कीमों में करें निवेश, हर महीने अकाउंट में आएगी मोटी रकम

आज के समय में जहां खर्चे तेजी से बढ़ रहे हैं, आपकी कमाई उस रफ्तार से नहीं बढ़ रही है। ऐसे में जब आप जिंदगी…

आज के समय में जहां खर्चे तेजी से बढ़ रहे हैं, आपकी कमाई उस रफ्तार से नहीं बढ़ रही है। ऐसे में जब आप जिंदगी के आखिरी पड़ाव यानी retirement पर पहुंचेंगे तो क्या इन खर्चों को पूरा करने के लिए आपके पास पर्याप्त पैसे होंगे, क्योंकि बुढ़ापे में सबसे बड़ा खर्चा आपकी मेडिकल जरूरतों का होता है, जो वक्त के साथ बढ़ता ही है।


ऐसे में जरूरत होती है एक ऐसी scheme की जो बुढ़ापे में भी आपको रेगुलर मंथली इनकम देती रहे, ताकि आप किसी पर निर्भर न रहें और आपके खर्चे भी आराम से पूरे हो जाएं। तो हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी ही भरोसेमंद schemes के बारे में जो आपको हर महीने रेगुलर कमाई देंगी।

  1. Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी Life insurance corporation (LIC) से आप Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana (PMVVY) को खरीद सकते हैं। ये आपको 10 सालों के लिए एक तय रेट पर pension देती है, जो कि retire लोगों के लिए काफी अच्छी scheme है। कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र 60 साल या इससे ज्यादा है, इस स्कीम में invest कर सकता है।

Mantri Vaya Vandana Yojana (PMVVY) में अभी 7.4 % सालाना के हिसाब से ब्याज मिलता है, जो हर महीने भुगतान होता है, इसकी दरें हर साल बदलती हैं। लेकिन एक बार निवेश कर दिया तो पूरी निवेश अवधि के लिए दरें फिक्स हो जाती हैं। इसमें death benefit भी मिलता है, पॉलिसीधारक की मृत्यु के बाद purchase price money nominee को लौटा दिया जाता है। बता दें कि ये scheme 31 मार्च, 2020 को खत्म हो गई थी, लेकिन इसकी कामयाबी को देखते हुए केंद्र सरकार ने इसे 3 साल के लिए बढ़ाकर अब 31 मार्च 2023 तक कर दिया है।

  1. Senior Citizen Saving Scheme

Senior Citizen Saving Scheme, जैसा कि नाम से ही जाहिर ये scheme खास तौर पर retirement के लिए senior citizens को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है। इस scheme पर अभी 7.4 % सालाना ब्याज मिलता है जो तिमाही आधार पर दिया जाता है। इसमें जो भी निवेश किया जाता है वो आमतौर पर 5 साल में मैच्योर हो जाता है, आप चाहें तो इसे 3 साल के लिए आगे भी बढ़ा सकते हैं।

  1. Post Office Monthly Income Scheme

Post Office Monthly Income Scheme एक सरकारी small savings scheme है, जो निवेशकों को हर महीने एक तय रकम कमाई का मौका देती है। इस स्कीम के तहत अकाउंट में single या joint account के तहत एक मुश्त राशि जमा की जाती है। इस पर सरकार 6.6 % सालाना ब्याज देती है। ये स्कीम 5 साल की है, जिसे 5-5 साल के लिए बढ़ा सकते हैं। यह पूरी तरह से risk free scheme है क्योंकि सरकार सुरक्षा की गारंटी लेती है। Single account के जरिए maximum 4.5 लाख रुपये निवेश किया जा सकता है। Joint account है तो maximum 9 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं। Joint account में maximum 3 व्यस्क भी हो सकते हैं। लेकिन maximum limit 9 लाख रुपये की है।

  1. Government securities

Government securities यानी G-Secs भी एक सुरक्षित निवेश का जरिया है, क्योंकि ये एक date instrument है। ये securities केंद्र सरकार और राज्य सरकारें दोनों ही जारी करती हैं। इस scheme में निवेश पर आपको रेगुलर ब्याज आय होती है। ये securities सरकार की ओर से जारी होती हैं इसलिए इसमें रिस्क की कोई गुंजाइश नहीं होती। सरकारी इसकी पूरी guarantee लेती है।