20 और 21 जुलाई को इन जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग में जारी किया alert

Weather Uttarakhand: मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा उत्तराखंड के लिए आगामी 5 दिनों का जनपद स्तरीय मौसम पूर्वानुमान जाने किया गया है। उत्तराखंड में बारिश…

There will be heavy rain in these districts on 20 and 21 July, Meteorological Department issued alert

Weather Uttarakhand: मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा उत्तराखंड के लिए आगामी 5 दिनों का जनपद स्तरीय मौसम पूर्वानुमान जाने किया गया है। उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। इसी बीच मानसून को देखते हुए मौसम विभाग ने 20 और 21 जुलाई को उत्तराखंड के तीन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है।

मौसम विभाग के अनुसार नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर में भारी बारिश की संभावना है और इन्हें ऑरेंज अलर्ट पर रखा है।

आपको बता दे कि इस बार 1 जुलाई से 19 जुलाई तक प्रदेश के अधिकतर जिलों में सामान्य वर्षा देखने को मिली है लेकिन 20-21 जुलाई को बारिश ज्यादा बढ़ने का अनुमान है। मौसम विभाग में आने वाले 2 दिन तक उत्तराखंड के तीन जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान जताया जा रहा है और इन जिलों के लिए ऑरेंज जारी किया है जबकि 20 और 21 जुलाई को कुमाऊं रीजन के पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा और गढ़वाल क्षेत्र के देहरादून, टिहरी और पौड़ी जिलों के कुछ स्थानों में भारी बारिश के आसार हैं।

मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

विभाग के निर्देशक विक्रम सिंह का कहना है कि दो दिनों में मौसम ज्यादा एक्टिव हो जाएगा और लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। इसके अलावा प्रदेश के अधिकतर जिलों में 21 से 25 तारीख तक भारी बारिश भी होगी। उन्होंने कहा कि मानसून में लगातार बारिश होने की वजह से नदी नालों का जलस्तर और अधिक बढ़ जाएगा।

मौसम विभाग ने नदी-नालों के आसपास रहने वाले लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी है। इसके अलावा आवागमन करने वालों को भी विशेष सावधानी बरतने को कहा है।