उत्तराखंड के इन 6 जिलों में अगले 60 घंटे में होगी भयंकर बारिश, हाई अलर्ट पर है सरकार, आवागमन भी कर दिया जाएगा बंद

इन दिनों पूरे देश में भारी बारिश हो रही है जिसकी वजह से लोग बाहर निकल भी नहीं पा रहे हैं लेकिन देश के कई…

There will be heavy rain in these 6 districts of Uttarakhand in the next 60 hours, the government is on high alert, traffic will also be stopped

इन दिनों पूरे देश में भारी बारिश हो रही है जिसकी वजह से लोग बाहर निकल भी नहीं पा रहे हैं लेकिन देश के कई राज्य ऐसे भी हैं जहां ज्यादा बारिश अब लोगों के जीवन के लिए खतरा बन गई है। ऐसे में उत्तर प्रदेश से सटे उत्तराखंड राज्य का हाल कुछ ऐसा ही है जहां मानसून तो अपने अंतिम चरण में है लेकिन जाते-जाते भी लोग इससे काफी डर रहे हैं।

उत्तराखंड सरकार भी हाई अलर्ट मोड पर आ गई है साथ ही अधिकारियों को भी सावधान रहने के लिए निर्देश दिए गए हैं। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तराखंड के 6 जिलों में अगले 60 घंटे बेहद संवेदनशील हैं। क्योंकि भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

इन 6 जिलों में अत्यंत बारिश का अलर्ट

राज्य में 14 और 15 सितंबर को भारी बारिश होने की संभावना बताई जा रही है। आईएमडी का कहना है कि कल परसों देहरादून, बागेश्वर, चम्पावत, नैनीताल, यूएस नगर हरिद्वार में भारी से भारी बारिश तथा गर्जना के साथ आकाशीय बिजली कड़कने का खतरा है। जिसे देखते हुए सरकार भी हाई अलर्ट मोड़ में आ गई है।

मुख्यमंत्री ने भी अधिकारियों को हर वक्त अलर्ट रहने के लिए कहा है और हर जगह नजर बनाए रखने का भी आदेश दिया जा रहा है। साथ ही लोग प्रभावित क्षेत्रों को छोड़ने की भी सलाह दी जा रही है और सभी से सतर्क रहने के लिए कहा जा रहा है।

आवागमन रहेगा बंद

शासन ने 6 जिलों के डीएम को अगले दो दिन भारी बारिश को लेकर गाइडलाइन जारी की है। जिलाधिकारी को निर्देश दिया जा रहा है कि वह बेहद सावधानी बरतें और आवागमन पर भी सुरक्षा बनाए रखें ताकि किसी को कोई परेशानी ना हो और सभी पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सूचनाए तत्काल दी जाए।

आईआरएस के नामित सदस्य हाई अलर्ट में रहेंगे। भारी बारिश से सड़कें बंद होने पर तत्काल खोलने की व्यवस्था हो। समस्त अधिकारी अपने क्षेत्रों में बने रहेंगे। पुलिस एसडीआरएफ अपने उपकरणों के साथ अलर्ट रहें।