उत्तर प्रदेश में बहराइच समेत 9 जिलों में होगी भारी बारिश, दी गई चेतावनी, अलर्ट भी किया गया जारी

मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि प्रदेश में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश हो रही है क्योंकि मानसून…

मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि प्रदेश में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश हो रही है क्योंकि मानसून इस वक्त दक्षिण में अपनी स्थिति को सामान्य बनाए रखे हैं। इससे अगले चार-पांच दिन तेज बारिश हो सकती है।

उत्तर प्रदेश के बारिश हो रही है। बीते 24 घंटे में कई शहरों में अच्छी बरसात हुई। मौसम विभाग ने बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी है।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश हो रही है। चूंकि मानसून टर्फ इस वक्त दक्षिण में अपनी सामान्य स्थिति की ओर खिसका है इससे अगले चार-पांच दिन तक तेज बारिश हो सकती है। इससे तापमान में गिरावट आएगी, लेकिन नमी के कारण उमस रहने के आसार हैं।

इन इलाकों में हुई अच्छी बरसात

आगरा (20 मिमी), अलीगढ़ (21 मिमी), बलिया (88 मिमी), गोरखपुर (39 मिमी), हरदोई (100 मिमी), कानपुर (44.2), मैनपुरी (58.5), मुरादाबाद (39), शाहजहांपुर (45), वाराणसी (76 मिमी)। इन शहरों में बृहस्पतिवार की सुबह 8.30 बजे तक इतनी भारी बरसात रिकार्ड हुई।