रविवार रात से आकाश में होगा शानदार नजारा, उल्काओं की होगी आतिशबाजी

नैनीताल। आज रविवार 16 अप्रैल की रात से आसमान में शानदार नजारा देखने को मिलेगा। आज रात में टूटते तारों की बारिश का नजारा दिखेगा।…

galaxy 3608029 640

नैनीताल। आज रविवार 16 अप्रैल की रात से आसमान में शानदार नजारा देखने को मिलेगा। आज रात में टूटते तारों की बारिश का नजारा दिखेगा। माना जा रहा है कि हर मिनट 15 से 20 उलकाएं गिरेंगी और 22 अप्रैल को उल्कापात अपने चरम पर रहेगा।

नैनीताल स्थित आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान (एरीज) के पब्लिक आउटरीच कार्यक्रम प्रभारी डॉ. विरेंद्र यादव ने बताया कि लिरिड उल्कापात 16 से 25 अप्रैल के बीच होगा। उल्कापात विशेष तरह के तारासमूह लायरा की ओर से होती है इसलिए इन्हें लिरिड नाम दिया गया है। यह ज्ञात सबसे पुराना तारासमूह हैं। इस उल्कापात को दुनिया के ज्यादातर इलाकों से देखा जा सकेगा।