उत्तराखंड में अगले 6 महीने में आएंगी इन विभागों में बंपर भर्तियां, जाने कैसे कर पाएंगे अप्लाई

देहरादून में अगले 6 महीने में शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग में कुल 10000 से भी ज्यादा सरकारी नौकरी के पदों पर भर्ती की जाएगी। यह…

देहरादून में अगले 6 महीने में शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग में कुल 10000 से भी ज्यादा सरकारी नौकरी के पदों पर भर्ती की जाएगी। यह मौका उन बेरोजगार युवाओं के लिए हैं जो काफी समय से नौकरी की तलाश में है। अब वह जल्दी ही शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग में नौकरी ले पाएंगे।

शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा है कि अभी 1500 नर्सिंग की भर्ती एक हफ्ते में उसका टाइम टेबल दे रहे हैं जों वर्ष वार होगी, 400 से ज्यादा एएनएम की भर्ती कर रहे हैं, 3700 से ज्यादा प्राइमरी टीचरों की भर्ती कर रहे हैं, 1500 से ज्यादा LT टीचरों की हम भर्ती करने जा रहे हैं, 700 से ज्यादा हम लेक्चरर की भर्ती करने जा रहे हैं, 2500 चतुर्थ श्रेणी की भर्ती माध्यमिक शिक्षा में की जाएगी, 1500 वार्ड बाय मेडिकल शिक्षा में रखे जाएंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा विभाग में brc और crc के माध्यम से लगभग 1500 की नियुक्ति करने जा रहें हैं। वही उच्च शिक्षा में भी लगभग 400 प्रोफ़ेसरो की नियुक्ति हम कर चुके हैं उन्हें तैनाती दी जा रही हैं।