बड़ी खबर- उत्तराखंड में अब जंगलों में आग लगाई तो होगी एफआईआर

देहरादून। उत्तराखंड के जंगलों में आग लगाने वालों के खिलाफ अब मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। वनों में आग की रोकथाम के लिए जरूरत पड़ने पर…

News

देहरादून। उत्तराखंड के जंगलों में आग लगाने वालों के खिलाफ अब मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। वनों में आग की रोकथाम के लिए जरूरत पड़ने पर सेना और अर्द्धसैनिक बलों का भी सहयोग लिया जाएगा। उत्तराखंड शासन की ओर से इस संबंध में सभी डीएम को आदेश जारी किया गया है।

जानकारी के अनुसार प्रमुख सचिव आरके सुधांशु की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि जंगल की आग पर नियंत्रण केवल वन विभाग नहीं कर सकता। इसके लिए जिला, ब्लॉक और वन पंचायत स्तर पर समितियों का गठन किया जाए।

15 फरवरी से पहले सभी संबंधित विभागों की बैठक की जाए। राजस्व, पुलिस, चिकित्सा, वन पंचायत प्रबंधन आदि अन्य विभागों से समन्वय बनाया जाए। एसडीआरएफ, आपदा एवं अग्नि शमन विभाग का सहयोग लिया जाए। इसके लिए एसडीएम का उत्तरदायित्व तय किया जाए।