लक्ष्मेश्वर से गैस गोदाम हटाने पर होगा आंदोलन, पार्षद भूपेंद्र जोशी ने दी चेतावनी

अल्मोड़ा: पनियाउडियार वार्ड के पार्षद भूपेंद्र जोशी ने लक्ष्मेश्वर स्थित गैस गोदाम को यथावत बनाए रखने की मांग की है। उन्होंने साफ कहा कि अगर…

there-will-be-agitation-on-removal-of-gas-warehouse-from-lakshmeshwar-councilor-bhupendra-joshi-warned

अल्मोड़ा: पनियाउडियार वार्ड के पार्षद भूपेंद्र जोशी ने लक्ष्मेश्वर स्थित गैस गोदाम को यथावत बनाए रखने की मांग की है। उन्होंने साफ कहा कि अगर गैस गोदाम को यहां से हटाया गया तो वह अल्मोड़ा नगर निगम के पार्षदों और स्थानीय जनता को साथ लेकर आंदोलन करेंगे।

लोगों को होगी भारी परेशानी
अपने बयान में पार्षद भूपेंद्र जोशी ने कहा कि दशकों से यह गैस गोदाम पाण्डेखोला, लक्ष्मेश्वर, कर्नाटकखोला, लोअर माल रोड, रानीधारा, एनटीडी, जाखनदेवी समेत अल्मोड़ा के अधिकांश इलाकों के उपभोक्ताओं को सुविधा दे रहा है। अगर इसे यहां से हटाया गया, तो हजारों लोगों को असुविधा होगी।

धारानौला गैस गोदाम का उदाहरण दिया
पार्षद ने धारानौला गैस गोदाम का जिक्र करते हुए कहा कि धारानौला में गैस ऑफिस तो बना दिया गया, लेकिन गोदाम विश्वनाथ के पास स्थित है। इसके कारण धारानौला गैस सर्विस से जुड़े उपभोक्ताओं को बख गांव जाना पड़ता है, जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है।

आर-पार की लड़ाई की चेतावनी
पार्षद जोशी ने कहा कि अगर लक्ष्मेश्वर के गैस गोदाम को अन्यत्र शिफ्ट किया गया, तो वह क्षेत्रीय जनता के साथ आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए मजबूर होंगे।उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में गैस गोदाम को लक्ष्मेश्वर से शिफ्ट नही होने दिया जाएंगा।