अयोध्या राम मंदिर के निर्माण कार्य में हुई लापरवाही! इस घटना पर क्या बोले मंदिर के पुजारी देखिए

24 जून, 2024 को प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने बताया कि पहली ही बारिश में राम मंदिर की छत से पानी टपकने लगा है।…

n619249001171929021721514c21f5c94fba45074fc46a49ad7c6cb09e36c4cfd827424b6c853cafa891696

24 जून, 2024 को प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने बताया कि पहली ही बारिश में राम मंदिर की छत से पानी टपकने लगा है। पुजारी ने बताया कि यह आश्चर्यजनक घटना है।देश के नामी इंजीनियर को राम मंदिर के निर्माण कार्य में लगाया हुआ था।

सत्येंद्र दास ने बताया कि इसी वर्ष 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा हुई थी। फिलहाल राम मंदिर के छत से पानी लीक होने लगा है। राम मंदिर के पुजारी ने कहा कि मानसून की पहली बारिश में तेज पानी का तेज रिसाव हो रहा है।

निर्माण कार्य में लापरवाही हुई है। आचार्य सत्येंद्र दास के अनुसार, भव्य राम मंदिर के गर्भ गृह में भी पहले हुई बारिश के दौरान पानी टपका था, जिसे ठीक किया गया था। पुजारी बोले, “गर्भ गृह के सामने दर्शन स्थल (जहां नए पुजारी बैठेते, जहां से वीआईपी दर्शन करते हैं) पर बारिश का पानी भर गया। बताया कि सुबह जब पूजन को गए तब तो पानी भरा मिला।मंदिर में पानी निकलने का कोई रास्ता नहीं है।