बेटी के पहले जन्मदिन पर फैला मातम, मां के करंट की चपेट में आने से हो गई मौत, मचा कोहराम

भरूवा सुमेरपुर थाना क्षेत्र के मेहुना गांव में बेटी के पहले जन्मदिन पर ही मां के साथ एक बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा…

There was mourning on the daughter's first birthday, the mother died due to electric shock, there was chaos

भरूवा सुमेरपुर थाना क्षेत्र के मेहुना गांव में बेटी के पहले जन्मदिन पर ही मां के साथ एक बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि जन्मदिन वाले दिन मां की खिड़की में करंट उतर आया जिसकी चपेट में मां आ गई और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मिहुना गांव निवासी विकास यादव की पुत्री बिट्टू का शनिवार को पहला जन्मदिन मनाया जा रहा था। शाम को बर्थडे पार्टी में विकास की पत्नी कल्पना हंसी-खुशी नाते रिश्तेदारों के स्वागत में लगी हुई थी।

11:30 बजे करीब पार्टी खत्म होने के बाद जब वह बरामदे में अपने पति के लेटने के लिए पंखे का प्लग लगा रही थीं। तभी जंगले में कटे हुए तार से करंट उतर आया, जिसकी चपेट में आकर वह बेहोश होकर गिर पड़ी।

परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के भाई जलालपुर थानाक्षेत्र के सुठार गांव निवासी अरविंद ने बताया कि कल्पना उनकी अकेली बहन थी और 2021 में उसकी शादी विकास के साथ हुई थी।