विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में हुआ उलटफेर, इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को हराकर मचाया धमाका

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में एक बार फिर से बड़ा बदलाव देखने को मिला है। लॉर्ड्स में खेले गए ऐतिहासिक मैच में…

There was an upset in the World Test Championship points table, England created a stir by defeating West Indies

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में एक बार फिर से बड़ा बदलाव देखने को मिला है। लॉर्ड्स में खेले गए ऐतिहासिक मैच में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को पारी और 114 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इस जीत से इंग्लैंड को अंक तालिका में बढ़त मिली जबकि वेस्टइंडीज को नुकसान झेलना पड़ा।

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में भारत इस समय 68.51 पीसीटी के साथ शीर्ष पर काबिज है। ऑस्ट्रेलिया 62.50 पीसीटी के साथ दूसरे स्थान पर है। दोनों टीमों के बीच फर्क ज्यादा नहीं है। वहीं, न्यूजीलैंड तीसरे स्थान पर 50 पीसीटी के साथ है जबकि श्रीलंका का भी पीसीटी 50 है। हालांकि, इंग्लैंड के 90 अंकों के मुकाबले श्रीलंका के केवल 24 अंक होने के कारण न्यूजीलैंड अंक तालिका में आगे है। पाकिस्तान 36.66 पीसीटी के साथ पांचवें स्थान पर है।

वेस्टइंडीज को इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच हारने से नुकसान हुआ है। इस मैच से पहले उनका पीसीटी 33.33 था जो अब घटकर 26.66 हो गया है। इसके बावजूद वे छठे स्थान पर बने हुए हैं। साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश 25 पीसीटी के साथ सातवें और आठवें स्थान पर हैं।

इंग्लैंड की टीम को वेस्टइंडीज को हराने का फायदा हुआ है और उनका पीसीटी 17.50 से बढ़कर 25 हो गया है। हालांकि, वे अभी भी नौवें स्थान पर हैं। अगर वे इस सीरीज का दूसरा मैच भी जीत लेते हैं तो वे साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज को पीछे छोड़कर पांचवें या छठे स्थान पर पहुंच सकते हैं।

यह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का अगला चरण बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि सभी टीमें फाइनल में जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं।