सोशल मीडिया आज के समय में ऐसा हो गया है कि हर कोई यहां छोटी से छोटी चीजों को वायरल के देता है। अब इन दिनों एक और वीडियो वायरल हो रही है जिसको देख हर कोई हंस रहा है। इन दिनों एक कार की तस्वीर वायरल हो रही है, जिसके पीछे एक शादी का पोस्टर चिपका हुआ है। इस पोस्टर के ऊपर दूल्हा-दुल्हन का नाम लिखा है।
पर दुल्हन का नाम जो लिखा है, उसे पढ़कर लोग दंग हुए जा रहे हैं। आप भी देखेंगे तो हंसने लगेंगे। दरअसल, कार के पीछे लगे पोस्टर पर दूल्हे का नाम लिखा है अनिल और साथ में दुल्हन का नाम लिखा है- ‘समस्या!’ हालांकि, जब आप नाम को ध्यान से पढ़ेंगे, तो वो समरया लिखा हुआ है।
अब या तो आप इसे नाम का दोष कहिए, या फिर नजर का धोखा यह नाम पहली नजर में पढ़ने में समस्या ही लग रहा है। वीडियो के साथ लिखा है- “पूरे गाजे-बाजे के साथ समस्या को घर लाने जा रहा है भाई!”देखें वीडियो
https://www.instagram.com/reel/C6F0kZ-LauR/?igsh=Nm9za2VlMDdvOXhz