कार के पीछे चिपका था शादी का पोस्टर,दुल्हन का नाम पढ़कर हसने लगे लोग, बोले -पूरे गाजे-बाजे के साथ समस्या को घर लाने जा रहा है भाई! ”देखें वीडियो

सोशल मीडिया आज के समय में ऐसा हो गया है कि हर कोई यहां छोटी से छोटी चीजों को वायरल के देता है। अब इन…

bride funny name viral photo 2024 04 ebb2e6bc5bb6a03c78c0cc3bda83ec78

सोशल मीडिया आज के समय में ऐसा हो गया है कि हर कोई यहां छोटी से छोटी चीजों को वायरल के देता है। अब इन दिनों एक और वीडियो वायरल हो रही है जिसको देख हर कोई हंस रहा है। इन दिनों एक कार की तस्वीर वायरल हो रही है, जिसके पीछे एक शादी का पोस्टर चिपका हुआ है। इस पोस्टर के ऊपर दूल्हा-दुल्हन का नाम लिखा है।

पर दुल्हन का नाम जो लिखा है, उसे पढ़कर लोग दंग हुए जा रहे हैं। आप भी देखेंगे तो हंसने लगेंगे। दरअसल, कार के पीछे लगे पोस्टर पर दूल्हे का नाम लिखा है अनिल और साथ में दुल्हन का नाम लिखा है- ‘समस्या!’ हालांकि, जब आप नाम को ध्यान से पढ़ेंगे, तो वो समरया लिखा हुआ है।

अब या तो आप इसे नाम का दोष कहिए, या फिर नजर का धोखा यह नाम पहली नजर में पढ़ने में समस्या ही लग रहा है। वीडियो के साथ लिखा है- “पूरे गाजे-बाजे के साथ समस्या को घर लाने जा रहा है भाई!”देखें वीडियो

https://www.instagram.com/reel/C6F0kZ-LauR/?igsh=Nm9za2VlMDdvOXhz