स्कूल में प्रिंसिपल की कुर्सी को लेकर हुआ जबरदस्त हंगामा, शिक्षा व्यवस्था हुई शर्मसार

प्रयागराज बिशशप जॉनसन गर्ल्स स्कूल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो आपको सोचने पर मजबूर कर देगा कि क्या…

There was a huge uproar in the school over the principal's chair, the education system was put to shame

प्रयागराज बिशशप जॉनसन गर्ल्स स्कूल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो आपको सोचने पर मजबूर कर देगा कि क्या वाकई किसी स्कूल में ऐसा भी होता है? यह वीडियो बेहद शर्मनाक है और खुद को शिक्षक और प्रिंसिपल समझने वाले इन लोगों के लिए प्रश्न चिन्ह है।

इस स्कूल में प्रिंसिपल की कुर्सी को लेकर जो हंगामा हुआ उसे देखकर हर कोई चौंक उठेगा।

इस हंगामा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसको लेकर लोग अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं और प्रधान चार्य बदलने के इस तरीके पर सवाल भी उठा रहे हैं। यह मामला बिशप जॉनसन गर्ल्स हाई स्कूल का है इस स्कूल में मंगलवार को मॉरिस एडगर दान अपने समर्थकों के साथ प्रिंसिपल ऑफिस में जबरन घुस आए।

उसके बाद उनके समर्थक जबरदस्ती मौजूदा प्रिंसिपल को कुर्सी से हटाने लगे। इस घटना को लेकर स्कूल की पूर्व प्रिंसिपल ने बिशप मॉरिस एडगर दान सहित कई अन्य लोगों पर बदसलूकी, धमकी, लूट का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत की है।

इस स्कूल में अब तक पूर्व बिशप पीटर बलदेव की बेटी पारुल सोलोमन प्रिंसिपल थीं। इस घटना को लेकर पारुल का कहना है कि स्कूल के मैनेजमेंट को लेकर मामला कोर्ट में चल रहा है। पारुल ने कहा कि मैं मंगलवार सुबह स्कूल में अपने चेंबर में बैठी हुई थी। इस दौरान कुछ लोग जबरदस्ती अंदर घुस आए और हंगामा करने लगे। यह सारी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड है।