रील बनाने पर हुआ झगड़ा, पति ने पत्नी को मौत के घाट उतारा, शव के पास तीन दिन बिताए

आगरा के सुंदर पाड़ा क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहाँ एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या…

n658920124174383239773970f4261ee56faab36782721b0a8fb8488673e8484d6505ee4f97695e163731a1

आगरा के सुंदर पाड़ा क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहाँ एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर तीन दिनों तक उसी कमरे में उसकी लाश के साथ रहा। इस दौरान उसने ऐसा बर्ताव किया जैसे कुछ हुआ ही न हो, ताकि किसी को शक न हो। मृतका की बहन जब तीन दिन तक बहन से संपर्क नहीं कर पाई, तो वह उसकी खोज में उसके घर पहुँची। वहाँ जो मंजर उसने देखा, उससे उसके होश उड़ गए। कमरे में पार्वती की गर्दन कटी हुई लाश पड़ी थी, और कलाई पर भी गहरे कट के निशान थे। पुलिस को सूचना दी गई, जिसने मौके पर पहुँचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जांच में यह खुलासा हुआ कि शव तीन दिन पुराना है।

इस घटना के पीछे की वजह ने सभी को चौंका दिया। पार्वती को सोशल मीडिया पर रील बनाने और अन्य लोगों से बात करने का शौक था, जो उसके पति शक्ति सिंह को बिल्कुल पसंद नहीं था। इसे लेकर उनके बीच अक्सर विवाद होता रहता था। पूछताछ में शक्ति ने बताया कि उसे शक था कि पार्वती रील बनाने के बहाने अन्य पुरुषों से बातचीत करती है और जब वह उसे रोकता था तो झगड़े होते थे। इसी वजह से उसने तय कर लिया था कि वह पार्वती को जान से मार देगा। मौका मिलते ही उसने ब्लेड से पार्वती का गला रेत दिया और यह सोचकर कि वह कहीं जिंदा न बच जाए, उसकी कलाई की नस भी काट दी। इसके बाद शक्ति उसी कमरे में तीन दिन तक लाश के साथ रहा और सामान्य व्यवहार करता रहा।

दो साल पहले दोनों ने प्रेम विवाह किया था, लेकिन समय के साथ उनके रिश्तों में कड़वाहट आ गई। यह मामला न सिर्फ एक हत्या की कहानी है, बल्कि यह दर्शाता है कि कैसे रिश्तों में बढ़ती असहिष्णुता और विश्वास की कमी एक खूबसूरत रिश्ते को खौफनाक अंजाम तक पहुँचा सकती है।