सिंदूरिया (महराजगंज): थाना क्षेत्र के ग्राम बरवा सोनिया निवासी मुबारक की दो बेटियां हैं। छोटी बेटी संजना ने किसी बात को लेकर अपनी सगी बड़ी बहन को मार कर घायल कर दिया जिसके बाद परिवार वाले आनन-फानन में उसे लेकर चिकित्सक के पास गए जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मौके की सूचना पर स्थानीय पुलिस के अलावा वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंचे। मामले की जांच में निकालकर यह सामने आया की छोटी बहन संजना किसी लड़के से मोबाइल पर बात कर रही थी। बड़ी बहन ने इसका विरोध किया। लगातार विरोध करने के कारण संजना को इस बात का काफी बुरा लगा और उसे यह बात बिल्कुल भी ना गवार गुजरी।
इसके बाद उसने अपनी बड़ी बहन को मार कर घायल कर दिया। हमले में घायल होने के बाद परिजन बड़ी बहन को लेकर अस्पताल गए लेकिन वह चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ने भी बताया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष सिंदुरिया ने बताया कि संजना ने यह अपराध किया है। केस पंजीकृत किया जा रहा है।