बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ किसी भी तरह की क्रूरता या अत्याचार नहीं होना चाहिए : बाबा रामदेव

योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ किसी भी तरह की क्रूरता या अत्याचार नहीं होना चाहिए। चाहे वो वहां…

n625409607172295057718831e8c4a320f3d392efe7b80c461a1bf9a07baa2bae60c001065c2d0f0196990f

योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ किसी भी तरह की क्रूरता या अत्याचार नहीं होना चाहिए। चाहे वो वहां व्यापार करने वाले हिंदू हों, या वहां के हिंदू मंदिर हों या वहां रहने वाले भारतीय हों।

इसको लेकर पूरे देश को एकजुटता के साथ रहना होगा। मुझे यह देखकर खुशी हो रही है कि पहली बार पूरा विपक्ष सरकार के साथ है और यही भारत की नीति होनी चाहिए। वरना जिस तरह से इस्लामिक कट्टरपंथ दुनिया भर में फैल रहा है और जिस तरह से भारत के पड़ोस में दस्तक दे चुका है, वह देश के लिए खतरनाक हो सकता है।

यह एकता आने वाले समय में भी बनी रहनी चाहिए। जो लोग आरक्षण, जाति, धार्मिक कट्टरता के नाम पर देश को बांटना चाहते हैं यह ठीक नहीं है। इसलिए भारत की राजनीति मुद्दों पर केंद्रित होनी चाहिए।