आपके फोन में भी तो नहीं है वायरस , इस तरह कर बिना एंटी वायरस करे सफाया

स्मार्टफोन में कई बार वायरस आ जाते है। जो वायरस आपके फोन को खराब भी कर सकते है । यह बहुत ही खतरनाक होते है।…

n580821494170728998692126aef9c9559ba4fa85e31b530a3e336f6b4e77a106db019af40c0e36365d9057

स्मार्टफोन में कई बार वायरस आ जाते है। जो वायरस आपके फोन को खराब भी कर सकते है । यह बहुत ही खतरनाक होते है। यह आपके फोन से आपका डेटा भी चोरी कर सकतें हैं। कई बार तो ऐसा होता है की हैकर्स भी आपके फोन में मैलवेयर डाल सकतें है, और कई बार हम ही ऐसी गलती कर देते है कि हमारे फोन में वायरस आ जाता है।

यहां हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिससे आप बिना एंटी वायरस के भी मोबाइल में से वायरस को हटा सकते हैं। फोन से वायरस को हटाना बहुत जरूरी होता है क्योंकि यह आपकी डिटेल्स को भी चोरी कर लेते है। वायरस हटाने के लिए पहले आपको यह जानना होगा कि आपके फोन में वायरस है या नही। जब फोन में वायरस आता है तो इसके संकेत मिलते है जैसे की गूगल ने आपको आपके अकाउंट से साइन हटा दिया हो।

इसके माध्यम से गूगल आपकी डिटेल्स को सुरक्षित रखता है। इसके साथ ही आपके फोन में कोई अलग सा साइन मिल रहा हो या फिर कोई पॉप अप मिलता है जो किसी भी तरह से नहीं हटता है तो आपको समझ जाना चाहिए की आपके फोन में वायरस है। इसके लिए सबसे पहले आप आपके मोबाइल में गूगल प्ले प्रोटेक्ट ऑन होना चाहिए। जिसके बाद गूगल प्ले स्टोर को ओपन करे , सबसे ऊपर राइट ओपन करें। फिर राइट साइड प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें फिर प्ले प्रोटेक्ट पर क्लिक करें और सेटिंग्स पर क्लिक करें। स्कैन ऐप्स को प्ले प्रोटेक्ट के साथ ऑन ऑफ़ करे।

वही अगर आपके फोन में कोई ऐसे एप्स है जो आपने गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड नही किया है फिर भी आपके फोन में उपलब्ध है तो उसको भी तुरंत डिलीट कर दे। यह एप्स आपके फोन की सेटिंग्स पर जाकर डीलिट होंगे। इसके बावजूद भी यदि आपको लगे कि आपके फोन पर वायरस है तो आप अपने फोन के डाटा का बैकअप ले और फैक्ट्री रीसेट कर लें।