यूपी में हो रही झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, 12 जुलाई तक रहेगा ऐसा ही मौसम

UP Weather Forecast: उत्तरी जिलों में अभी भी भारी बारिश हो रही है। लखनऊ, बाराबंकी और अन्य जिलों में शनिवार शाम से रुक-रुक कर बारिश…

There is heavy rain in Uttar Pradesh, the Meteorological Department has issued an alert, the weather will remain the same till July 12

UP Weather Forecast: उत्तरी जिलों में अभी भी भारी बारिश हो रही है। लखनऊ, बाराबंकी और अन्य जिलों में शनिवार शाम से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण लखनऊ की कई इलाकों में जल भराव हो गया है। देर शाम तक झमाझम बारिश होती रही।

वहीं राज्य में बारिश का चक्र 7 जुलाई के साथ 12 जुलाई तक जारी रहने की संभावना है। रविवार को अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत सहित कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने 7 जुलाई को पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की चेतावनी दी है।

देश के कई हिस्सों में अभी भी बारिश जारी है। कुछ इलाको में गरज के साथ बौछारें पड़ रही हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक बारिश ज्यादा होने की भी संभावना बनी हुई है।

बहराइच, लखीमपुरखीरी, बलरामपुर, श्रावस्ती, सीतापुर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, बिजनौर, अमरोहा, शाहजहांपुर और आसपास बहुत भारी बारिश के आसार हैं। वहीं सिद्धार्थनगर, गोंडा, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, फरुखाबाद, संभल, देवरिया, महाराजगंज, हरदोई, बदायूं और आसपास भी अच्छी बारिश होने की संभावना है। इन इलाकों के लिए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है।