प्रतिष्ठान के मालिक दीपक बिष्ट ने बताया कि त्योहारी अवसर पर यह शानदार योजना चल रही है। जिसके तहत विभिन्न ब्रांडेड(Various branded) कंपनियों के लैपटॉप व कंप्यूटर पर यह छूट मिल रही है। उपभोक्ता मामूली सी औपचारिकता निभा कर प्रतिष्ठान से अपने मनपसंद उत्पाद खरीद सकते हैं। अल्मोड़ा में इस प्रतिष्ठान में कंप्यूटर आइटम्स की गुणवत्तापूर्ण मेंटीनेंस(Quality maintenance) भी की जाती है। उन्होंने उपभोक्ताओं से जीरो प्रतिशत ब्यॉज पर कंप्यूटर खरीद की इस योजना का लाभ उठाने की अपील की है।
must read it
also read it
read it