कम उम्र में झड़ते बालों और गंजेपन से परेशान लोगों के लिए आई राहत की खबर, वैज्ञानिकों ने खोजा समाधान देने वाला खास प्रोटीन

कुछ वर्षों पहले तक बालों का झड़ना और सफेद होना एक उम्र से जुड़ी समस्या मानी जाती थी, लेकिन अब यह परेशानी युवाओं में भी…

IMG 20250404 153902

कुछ वर्षों पहले तक बालों का झड़ना और सफेद होना एक उम्र से जुड़ी समस्या मानी जाती थी, लेकिन अब यह परेशानी युवाओं में भी तेजी से देखने को मिल रही है। बीस साल से कम उम्र के लड़के-लड़कियों के बाल तेजी से झड़ रहे हैं और गंजेपन की समस्या भी बढ़ रही है। यह स्थिति लोगों के आत्मविश्वास को प्रभावित कर रही है। ऐसे में वैज्ञानिकों की एक टीम ने दावा किया है कि उन्होंने बालों के झड़ने और गंजेपन की समस्या को रोकने का एक प्रभावशाली तरीका खोजा है, जो आने वाले समय में उम्मीद की एक नई किरण बन सकता है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वैज्ञानिकों ने एमसीएल-1 नामक एक प्रोटीन की भूमिका को लेकर अध्ययन किया है जो बालों की ग्रोथ में अहम भूमिका निभा सकता है। शोधकर्ताओं ने प्रयोग के तौर पर चूहों में इस प्रोटीन को 90 दिनों तक ब्लॉक किया, जिसके बाद देखा गया कि उनके बाल तेजी से झड़ने लगे। इस निष्कर्ष के आधार पर शोधकर्ताओं का मानना है कि यह प्रोटीन बालों की जड़ों यानी हेयर फॉलिकल स्टेम सेल्स को सक्रिय रखने और उन्हें क्षतिग्रस्त होने से बचाने में मदद करता है। यदि भविष्य में इस प्रोटीन को बढ़ाने वाली दवा तैयार हो जाती है, तो इससे बालों को दोबारा उगाने में सफलता मिल सकती है।

भारत जैसे देशों में जहां युवाओं में गंजेपन की समस्या तेजी से बढ़ रही है, वहां इस शोध को काफी अहम माना जा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत में 25 साल से कम उम्र के लगभग 50 प्रतिशत पुरुष बाल झड़ने की समस्या से जूझ रहे हैं और हर साल इस पर हजारों करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं। ऐसे में यह शोध लंबे समय से समाधान की तलाश में लगे लोगों के लिए राहत की उम्मीद बन सकता है।

डिस्क्लेमर: यह खबर विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है। उतरा न्यूज़ इसकी स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं करता है। किसी भी चिकित्सकीय सलाह, उपचार या प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की राय अवश्य लें।