बजट में सोने-चांदी पर कस्टम ड्यूटी में कटौती का तोहफा मिला तो इसकी कीमतें गिर गई। टैक्स कटौती के बाद पांच दिन में ही सोना 3250 रुपए प्रति दस ग्राम तक गिर गया तो वहीं चांदी की कीमत भी 7000 रुपए प्रति किलो तक कम हो गई।
जैसे ही सोने चांदी के दामों में कमी आई तो सर्राफा बाजार में फिर से रौनक लौटने लगी। बीते काफी लंबे समय से सोने-चांदी के दामों में लगातार तेजी हो रही थी। जिसको सर्राफा बाजार में ग्राहकी पूरी तरह से ठप हो गई थी। बजट में टैक्स कमी की घोषणा के बाद सोने-चांदी के दामों में कमी आई है। ऐसे में सर्राफा व्यापारी आगामी दिनों में अच्छे कारोबार की उम्मीद जता रहे है।
कैसे सस्ता हुआ सोना?
बजट में सीमा शुल्क 15 फीसदी से घटाकर छह फीसदी कर दिया गया है।
सोने की कीमतें 74,000/- की रिकॉर्ड ऊंचाई से गिरकर लगभग 70,000/- हो गईं।
24 कैरेट सोने की कीमत करीब 70 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई है।
बिलासपुर में 22 कैरेट सोने की कीमत 65 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम है।
सोने की बढ़ती मांग के बीच व्यापारियों ने कारीगरों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं।
1 किलो चांदी की कीमत में भी गिरावट आई है। त्योहारी सीजन में अच्छी बिक्री की उम्मीद है।