एनटीपीसी में निकली है बंपर भर्तियां, जाने कैसे कर सकते हैं आवेदन और क्या है इसकी लास्ट डेट?

NTPC Recruitment 2024: NTPC लिमिटेड में डिप्टी मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती से…

Screenshot 20240225 151623 Google 1

NTPC Recruitment 2024: NTPC लिमिटेड में डिप्टी मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती से जुड़ी डिटेल्स को पाने के लिए इस लेख को ध्यान से देखें। अप्लाई करने की लास्ट डेट 8 मार्च बताई जा रही है।

NTPC Recruitment 2024 For Deputy And Assistant Manager: एनटीपीसी में सरकारी नौकरी पाने वाले लोगों के लिए एक खुशखबरी सामने आ रही है। केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड की ओर से विभिन्न विभागों में डिप्टी मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्तियां निकली जा रही हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए संगठन ने दो अलग-अलग भर्ती नोटिफिकेशन जारी किए हैं, जिसके अनुसार NTPC में कुल 130 रिक्तियों को भरा जाना है। 

इच्छुक उम्मीदवार एनटीपीसी की ऑफिशियल वेबसाइट ntpc.co.in पर करियर सेक्शन में एक्टिव लिंक से भर्ती नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं और संबंधित एप्लीकेशन पेज पर जाकर फॉर्म भी कर सकते हैं।

NTPC Recruitment 2024: वैकेंसी डिटेल्स
कंपनी की ओर से जो नोटिफिकेशन जारी किया गया है उसमें भर्ती विज्ञापन (सं.05/24) के मुताबिक इलेक्ट्रिकल/मेकेनिल/सीएंडआई इरेक्शन और सिविल कन्स्ट्रक्शन में डिप्टी मैनेजर के कुल 110 पदों पर भर्तियां की जाएगी।  वहीं, भर्ती विज्ञापन (सं.06/24) के अनुसार असिस्टेंट मैनेजर (सेफ्टी) के 20 पद भर जाएंगे। इन दोनों वैकेंसी के माध्यम से कुल 130 पदों पर नियुक्तियां की जाएगी।

NTPC Recruitment 2024: योग्यता और आयु सीमा
डिप्टी मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडीडेट्स की आयु सीमा और जरूरी योग्यता संबंधित डिटेल्स के लिए आपको नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से चेक कर लेना चाहिए। इसके बाद ही अपने फार्म को भरना चाहिए।

NTPC Recruitment 2024: आवेदन की आखिरी तारीख
जारी भर्ती विज्ञापनों के अनुसार NTPC लिमिटेड में डिप्टी मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर (सेफ्टी) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 फरवरी 2024 से शुरू हो गई है और अब इच्छुक उम्मीदवार 8 मार्च 2024 तक इस पर आवेदन कर सकते हैं।

NTPC Recruitment 2024: इतनी मिलेगी सैलरी
डिप्टी मैनेजर पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को कंपनी के E4 /IDA पे-स्केल के अनुसार 70000 से ₹200000 प्रति महीने की सैलरी दी जाएगी इसके अलावा विभिन्न लागू भत्ते एवं लाभ भी दिए जाएंगे।
वहीं, असिस्टेंट मैनेजर पदों पर चयनित उम्मीदवारों को E3 /IDA पे-स्केल के अनुसार  सैलरी  के तौर पर हर महीने 60,000 से 1,80,000 रुपये तक दिए जाएंगे।