उपचार के लिए गए थे दिल्ली, चोरों ने घर का ताला तोड़ लाखों की जेवर और नगदी पर कर दिया हाथ साफ

हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र में चोरों ने उपचार के लिए दिल्ली गए रिटायर्ड लिपिक के बंद घर के ताले तोड़ कर चोरों ने घर…

Theft worth lakhs at the house of a retired clerk who went to Delhi for treatment

हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र में चोरों ने उपचार के लिए दिल्ली गए रिटायर्ड लिपिक के बंद घर के ताले तोड़ कर चोरों ने घर से लाखों के जेवर, नकदी पर हाथ साफ कर दिया। पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।


कुसुमखेड़ा, हनुमान मंदिर के पास कार्तिकेय कॉलोनी निवासी मोहन सिंह सूर्या लिपिक पद से सेवानिवृत्त हैं। उनका बेटे नितिन सूर्या नैनीताल हाईकोर्ट में अधिवक्ता हैं। वह नैनीताल में ही रहते हैं। हल्द्वानी में माता-पिता व भाई-भाभी रहते हैं। नितिन ने बताया कि उनके पिता चार दिन पहले अपना इलाज कराने भाई-भाभी के साथ दिल्ली चले गए। सोमवार रात चोरों ने चैनल को टेड़ा किया और बंद घर के अंदर घुस गए। चोरों ने सभी कमरों को आराम से खंगाला। जिसके बाद जेवर, नगदी सहित कीमती सामान ले गए।


मंगलवार सुबह पड़ोसियों ने घर का चैनल टूटा देखा तो पुलिस और परिवार के सदस्यों को सूचना दी। नितिन ने बताया कि करीब 20 लाख से अधिक के जेवर और नकदी गायब हैं। कहा कि परिवार के आने के बाद ही जेवर और नकदी का पता चलेगा। पुलिस ने मौका मुआयना कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को पड़ोसियों के घरों में लगे कैमरों में कुछ संदिग्ध नजर आए हैं। पुलिस ने फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष पंकज जोशी ने बताया कि चोरों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।