जगदीशपुर शराब ठेके में रातोंरात चोरी, 45 हजार की नकदी लेकर फरार हुए शातिर चोर

हरिद्वार: कनखल थाना क्षेत्र के जगदीशपुर में शराब के ठेके पर चोरों ने देर रात चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने ठेके में…

Theft in Jagdishpur liquor shop overnight, clever thieves escaped with cash worth 45 thousand

हरिद्वार: कनखल थाना क्षेत्र के जगदीशपुर में शराब के ठेके पर चोरों ने देर रात चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने ठेके में रखी 45 हजार रुपये की नकदी चुराई और शातिराना तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें चोर साफ तौर पर नजर आ रहे हैं।

ठेके संचालक ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कनखल थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि रात करीब 2:30 बजे दो चोरों ने अंग्रेजी शराब की दुकान का ताला तोड़ा और नकदी चुरा ली। दुकान में कुल 45 हजार रुपये रखे हुए थे, जिन्हें चोरों ने अपनी जेब में डाल लिया।

पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ-साथ आसपास के संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि यह पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी जगदीशपुर के शराब ठेके में चोरी हो चुकी है, जब चोर दीवार तोड़कर अंदर घुसे थे।