साइबर क्राइम के मामलों में अक्सर स्कैमर्स लोगों को ठग लेते हैं लेकिन कानपुर में एक बेहद हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने ठग को ही ठग लिया। ठग ने सरकारी अधिकारी बनकर युवक से संपर्क किया था।
एक झूठे मामले को निपटने के लिए उसने युवक से 16000 रुपए मांगे। युवक ने अपनी समझदारी दिखाई और ठग को पैसे देने के बजाय उससे ही पैसे ले लिए आईए जानते हैं पूरे मामले के बारे में
बताया जा रहा है कि भूपेंद्र नाम के एक युवक के पास स्कैमर की कॉल आई। स्कैमर ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताया और भूपेंद्र से कहा कि किसी लड़की ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। भूपेंद्र को डराने के लिए स्कैमर ने कुछ एडिटेड फोटो भी भेजें और वीडियो भी दिए। इसके बाद ठग ने कहा कि मामले को निपटने के लिए 16000 रुपए लगेंगे। यह सुनकर भूपेंद्र को शक हुआ तो उसने ठग को उसी की भाषा में जवाब देने के बारे में सोचा।
भूपेंद्र ठाकुर को कहा कि उसके पास सोने की चेन है जिसे बेचकर वह पैसे का इंतजाम कर देगा लेकिन इस घटना के बारे में उसके घर वालों को नहीं पता चलना चाहिए। भूपेंद्र ने कहा कि वह चेन बेचकर लोन लेगा। इसके लिए ₹3000 लगेंगे। ठग भूपेंद्र की बातों में आ गया और उसमें ₹3000 दे दिए।
इसके बाद भूपेंद्र ने अपने दोस्त को ज्वैलर बनाकर ठग से बात करवाई। दो बार में कुल ₹7000 भूपेंद्र ने ठग से ट्रांसफर करवा दिए। इस तरह उसने कुल ₹10000 ठग लिए। जब स्कैमर को इस ठगी के बारे में पता चला तो उसने भूपेंद्र से पैसे वापस देने के लिए कहा।
भूपेंद्र ने इस मामले की शिकायत पुलिस को दी और कहा कि ठग से ठगे गए पैसे किसी जरूरतमंद व्यक्ति को दान कर देंगे।