रिपोर्टर को गले लगाकर फूट फुटकर रोने लगा युवक, ऑनलाइन गेमिंग के चस्के ने कर दिया बर्बाद, देखें यह वीडियो

ऑन लाइन गेमिंग का चस्का और घर बैठे पैसा कमाने का शॉर्टकट इंसान को किस हद तक बर्बाद कर सकता है। इसका एक वीडियो जीता-जागता…

The young man started crying after hugging the reporter, the addiction of online gaming ruined him, watch this video

ऑन लाइन गेमिंग का चस्का और घर बैठे पैसा कमाने का शॉर्टकट इंसान को किस हद तक बर्बाद कर सकता है। इसका एक वीडियो जीता-जागता उदाहरण है। दरअसल, इंटरनेट पर एक वीडियो इन दिनों काफी तेजी से वायरल हो रहा है,

इसमें एक लड़का रिपोर्टर के गले लगते हुए रो रहा है और कह रहा है कि, टीवी पर आने वाले ऑन लाइन गेम के विज्ञापन के चक्कर में वह इस तरह से फंस गया कि वह 96 लाख का कर्जदार बन गया है। इस लड़के की कहानी वहां पर मौजूद लोगों के बाद इंटरनेट पर सुन रहे लोगों को भी सन्न कर रही है।

ये वीडियो News18 India न्यूज चैनल पर आने वाले ” भैयाजी कहिन” शो का है। लाइव डिबेट के दौरान अचानक से एक नौजवान लड़के ने रोते हुए बताया कि, वो गेमिंग ऐप के चक्कर में बुरी तरह से बर्बाद हो गया है। इस चक्कर में अब उसके घर में भी उससे कोई बात नहीं करता है।

वीडियो में लड़का बता रहा है कि, उसने टीवी पर गेमिंग ऐप का एक एड देखा था, जिसमें उसने पहले बीटेक की फीस लगा दी , फिर लोगों से कर्जा लेकर ये गेम खेला । अब वह 96 लाख के कर्ज में दब गया है। इस दौरान वह ये भी बता रहा है कि, उसने आत्महत्या करने की भी कोशिश की है। लड़के को रोता हुआ देख रिपोर्टर रुक जाता है और उसे गले लगा लेता है। इस दौरान रिपोर्टर लड़के को ये भी बताता है कि, शो के बाद वह उसकी मां से भी बात करेगा।

इस Viral Video को खुरपेंच नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है। इसके साथ ही जानकारी देते हुए लिखा गया है कि, ” देश के हरामखोर सुअर क्रिकेट खिलाड़ियों दिन रात टीवी में सट्टा खिलाने वाली कंपनियों का प्रचार कर कर तुमने खुद की जेबें तो भर ली , क्या उसी रास्ते से करोड़पति और अरबपति बनने के लिए खुद के बच्चों , भाई और बहनों को भी प्रोत्साहित करोगे ??” ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर लोग अफसोस जता रहे हैं और इस तरह के गेम से बचने की सलाह दे रहे हैं।