ट्रांसफार्मर पर चढ़ा था युवक तभी लगा 1100 वोल्ट का झटका, झुलसा शरीर, अस्पताल में किया गया भर्ती

अंबिकापुर में हाई वोल्टेज ट्रांसफर पर एक युवक चढ़ा था तभी वह 1100 वाट की करंट के चपेट में आ गया और गंभीर रूप से…

The young man climbed on the transformer when he got a shock of 1100 volts, his body got burnt, he was admitted to the hospital

अंबिकापुर में हाई वोल्टेज ट्रांसफर पर एक युवक चढ़ा था तभी वह 1100 वाट की करंट के चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक का इलाज अंबिका का मेडिकल कॉलेज में करवाया जा रहा है।

लुण्ड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम गेरसा में घटित घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घायल युवक का नाम रघुवीर खलखो बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बिजली सुधारने वाले ट्रांसफार्मर पर युवक चढ़ा था और फिर नीचे गिर गया जिससे उसे करंट लगा और वह सीधे जमीन पर गिर गया।

बताया जा रहा है कि युवक मानसिक रूप से कमजोर भी है। इससे पहले भी वह ट्रांसफार्मर पर चढ़ चुका है लेकिन वह बच निकला था लेकिन अब की बार करंट की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। यह भी अब सवाल उठ रहे हैं कि जो लोग उसके साथ थे उन्होंने उसे रोकने की कोशिश क्यों नहीं कि आखिर वह सिर्फ इसका वीडियो ही क्यों बनाते रहे।