एक और खतरनाक महामारी के करीब पहुंच गई है दुनिया, covid 19 से भी ज्यादा है खतरनाक

कोविड-19 की तरह एक और महामारी दुनिया में फैलने वाली है। एक विशेषज्ञ के अनुसार ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि दुनिया खतरनाक रूप से…

कोविड-19 की तरह एक और महामारी दुनिया में फैलने वाली है। एक विशेषज्ञ के अनुसार ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि दुनिया खतरनाक रूप से अगली महामारी के निकट पहुंच गई है। यह महामारी पक्षियों से फैलने वाला एक एवियन वायरल है जिसने पहले ही दुनिया में अपना असर दिखाना शुरू भी कर दिया है।

वर्तमान समय में दुनिया भर में एवियन फ्लू के मामले इंसानों में तेजी से बढ़ रहा है। अमेरिका के टेक्सास में नया मामला सामने आया है जिससे देश के चिकित्सकीय पेशेवरों में बहुत ही खतरनाक और मारक एच5एन1 स्ट्रेन को लेकर गहरी चिंता पैदा कर दी है। जिसको देखते हुए पिट्सबर्ग के एक बर्ड फ्लू रिसर्चर डॉ सुरेश कुचिपुड़ी का कहना है कि अगली महामारी बहुत नजदीक है। वायरस से संक्रमित लोगों के यह जानलेवा भी हो सकता है।

व्हाइट हाउस ब्रीफिंग पर बोलते हुए डॉ कुचिपुड़ी ने बताया कि यह वायर कई सालों या शायद दशकों से ही महामारी की लिस्ट में सबसे ऊपर थी, लेकिन अब यह खतरनाक रूप लेकर फैलने वाली है।