कारीगर टायर फर्म में कर रहा था काम तभी अचानक फटा कंप्रेसर और उड़ गई कारीगर की खोपड़ी, वीडियो देख दहला लोगों का दिल

उत्तर प्रदेश के आगरा में गुरुवार को दोपहर में टायर फर्म में कंप्रेशन मशीन फट गई इसके बाद इस हादसे में एक कारीगर की मौत…

The worker was working in a tyre firm when suddenly the compressor burst and the worker's skull flew off, people were shocked after watching the video

उत्तर प्रदेश के आगरा में गुरुवार को दोपहर में टायर फर्म में कंप्रेशन मशीन फट गई इसके बाद इस हादसे में एक कारीगर की मौत हो गई। वहीं दुकान मालिक बुरी तरह घायल हो गया धमाके की आवाज सुनकर लोगों की भीड़ में इकट्ठा हो गई।

यह घटना हरी पर्वत धार क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर के बताई जा रही है, यहां हिंदुस्तान टायर फर्म के नाम से दुकान है जहां छोटे-बड़े टायरों के मरम्मत की जाती है। दुकान में काम करते समय अचानक कंप्रेशर मशीन फट गई और लोहे का टुकड़ा उछलकर तेजी से कारीगर साहिल के सिर में जा लगा।

लोहे का टुकड़ा लगते ही कारीगर का आधा सिर उड़ गया। चीथड़े देख लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। पलभर में ही उसने दम तोड़ दिया। वहीं दुकान मालिक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। धमाका इतना तेज था कि आधा किमी तक इसकी गूंज सुनाई दी।
कंप्रेशर फटने की आवाज सुनते ही लोग की भीड दुकान पर पहुंची।

इसके बाद इस बारे में पुलिस को भी सूचना दी गई और पुलिस मौके पर आई। पुलिस में घटना स्थल का निरीक्षण किया और जानकारी जुटाई। घायलो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और आगे की कार्यवाही चल रही है।