अल्मोड़ा:: निवर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य विनीत सिंह बोरा ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर लमगड़ा विकास खंड के माध्यम से क्षेत्र में हुए कार्यों की जॉंच की मांग की है।
उन्होंने विकासखण्ड लमगड़ा में मनरेगा के तहत बॉंटे गये फलदार पौधों की कीमत में गड़बड़ी की आशंका जताई है। कहा कि विकासखंड के 103 ग्राम सभाओं में इनको लगाने के दावे भी संदिग्ध हैं।
साथ ही कहा कि उनके कार्यकाल (2019-2024) में जितना भी फंड सरकार द्वारा आवंटित किया गया उसकी जो भी क्षेत्रपंचायत निधि बांटी गयी, उसकी न ही कोई जानकारी दी गयी और न ही समान रूप से बाँटा गया। साथ ही क्षेत्र में विकासखण्ड के माध्यम से लगायी गयी सोलर लाइट के कार्यों की जांच की भी मांग की है।
लमगड़ा विकासखंड में हुए कार्यों की जाँच हो:: निवर्तमान बीडीसी सदस्य विनीत ने दिया डीएम को ज्ञापन
अल्मोड़ा:: निवर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य विनीत सिंह बोरा ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर लमगड़ा विकास खंड के माध्यम से क्षेत्र में हुए कार्यों की जॉंच…
