महिला कपड़े सुखाने गई छत पर लेकिन फिर अचानक हुआ दर्दनाक हादसा, जाने पूरा मामला

राजस्थान के कोटा जिले की रामगंजमंडी में एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि…

The woman went to the roof to dry clothes but then suddenly a tragic accident happened, know the whole story

राजस्थान के कोटा जिले की रामगंजमंडी में एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि यहां एक विवाहिता करंट की चपेट में आ गई जिसके बाद उसकी मौत हो गई। विवाहिता छत पर कपड़े सुखाने गई थी जहां कपड़े सुखाने के दौरान तार में करंट आ गया और उस वक्त घर पर कोई नहीं था जिसकी वजह से विवाहित 2 घंटे तक करंट से तड़पती रही।

मृतका का पति सुबह घरेलू काम से झालावाड़ गया हुआ था।हादसा शहर के हनुवंतखेड़ा का है, जहां आस-पास के लोगों को छत पर गिरी महिला को देख हड़कंप मच गया। इसके बाद लोग उसे लेकर रामगंजमंडी उप जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां महिला को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद झालावाड़ से उसका पति आया। वहीं पीहर पक्ष को भी इस बारे में सूचना दी गई, जिसके बाद पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया।

मृतका के पति मनोज का कहना है कि झालावाड़ की भवानी मंडी मिल में मजदूरी का काम करता है। सुबह 8:00 बजे वह घर से निकल जाता है और दोपहर 12:00 राजकुमारी के करंट लगने की उसे सूचना मिली मृतका राजकुमारी से 8 साल पहले उसकी शादी हुई थी उसके दो बच्चे भी हैं। उसके बड़े लड़के का नाम प्रयांश जो 6 साल का है और उसकी एक वर्ष की मासूम बच्ची कनक है।

रामगंजमंडी थाना एएसआई लखन सिंह ने बताया कि हनुवंतखेड़ा निवासी महिला राजकुमारी(27) पति मनोज जाति मेहर की कपड़े सुखाने के तार में करंट लगने से मौत हो गई। हादसे के बाद शव को हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाकर पीहर पक्ष को सूचना दी गई, जिसके बाद आपसी सहमति के बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं, मामले में जांच की जा रही है।