महिला ने बर्गर किया ऑर्डर,जैसे ही ली पहली बाइट निकल गया कीड़ा, इस वीडियो को देख आपको भी आ जाएगी घिन

आज-कल खाने पीने के पैकेट में खतरनाक चीजे ज्यादा मिलने लगी हैं। आज का समय ऐसा आ गाया कोई भी ऐसी घटना घटित होती है…

The woman ordered a burger, as soon as she took the first bite a worm came out, you will also feel disgusted after watching this video

आज-कल खाने पीने के पैकेट में खतरनाक चीजे ज्यादा मिलने लगी हैं। आज का समय ऐसा आ गाया कोई भी ऐसी घटना घटित होती है तो लोग अपना अनुभव सीधा सोशल मीडिया पर शेयर कर देते है।

सड़क किनारे ठेले पर खाने-पीने के सामान में गड़बड़ी होने तो मानो आम बात है लेकिन जब बात बड़े होटल या नामी ब्रांड की होती है तो लोगों का उन पर विश्वास होता है।इसी वजह से लोग ब्रांड का सामान खाते हैं लेकिन एक लड़की को ब्रांड का बर्गर खाना जीवन भर याद रहने वाला है। एक महिला ने बर्गर किंग से बर्गर ऑर्डर किया लेकिन उसे तब हैरानी हुई जब उसमें कीड़ा निकला।

इंस्टाग्राम पर ‘chikatalks’ पेज के पीछे की महिला ने अपने बर्गर के अंदर मरे हुए कीड़े का क्लोज-अप दृश्य दिखाते हुए एक रील बनाई। कैमरे के पीछे से उसने अपनी घृणा व्यक्त करते हुए कहा, “मुझे अभी उल्टी जैसा महसूस हो रहा है, लेकिन मैं इस मुद्दे की रिपोर्ट करना चाहती थी।” फिर वह कैमरे के सामने आई और बोली, “अगर बर्गर किंग जैसे ब्रैंड ऐसा करने जा रहे हैं, तो मुझे नहीं पता कि अब मैं कहां खाऊं।”

उसके कैप्शन में आगे बताया गया, “यह स्टोर मुंबई में स्थित था और मेरे डबल पार्टी वेजी बर्गर के अंदर एक मरा हुआ कीड़ा था। यह हम सभी के लिए सुरक्षा के मुद्दे उठाता है और साथ ही बड़े ब्रैंड्स पर हमारी विश्वसनीयता भी जो अपनी फ्रैंचाइज का ख्याल नहीं रख सकते, मैं अपने स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए जोखिम के लिए माफ़ी मांगती हूं, मैंने आधा बर्गर खा लिया था।”

https://www.instagram.com/reel/C9rRWVWvNVx/?igsh=cmI2ZDFkcXVrMHNp