चिता पर लेटी महिला अचानक हो गई जिंदा, डरावना था श्मशान का वो दृश्य

पाली जिले के जाडन गांव में एक अजीबो गरीब घटना सामने आई है, यहां एक महिला को एक ही दिन में दो बार मृत घोषित…

The woman lying on the pyre suddenly became alive, that scene at the crematorium was scary

पाली जिले के जाडन गांव में एक अजीबो गरीब घटना सामने आई है, यहां एक महिला को एक ही दिन में दो बार मृत घोषित कर दिया गया। यह मामला झुंझुनू की घटना को याद दिलाता है।

बताया जा रहा है की गुड्डी जिसकी उम्र 25 वर्ष थी सुबह चाय बनाते समय अचानक बेहोश हो गई। परिजनों ने उसे तुरंत अस्पताल में पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी तभी अचानक महिला की सांस चलने लगी। परिजन उसे दोबारा पाली के बांगड़ अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उसे फिर से मृत घोषित कर दिया।

मृतका के रिश्तेदार दलाराम ने बताया कि गुड्डी की अचानक मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतका के तीन छोटे बच्चे हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी पाली के बांगड़ अस्पताल के डॉक्टर रोयमोन जोसफ ने बताया कि जब मरीज को यहां लाया गया तब वह मृत थी।

लेकिन परिवार के सदस्यों का कहना है कि अचानक उसकी सांस चल रही थी। अंतिम संस्कार की तैयारी के बीच यह खबर अब चर्चा का विषय बनी हुई है। परिवार के लोग गुड्डी को लेकर फिर से अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे फिर से मृत घोषित कर दिया।

25 साल की गुड्डी देवी के तीन बच्चे हैं ।‌3 महीने पहले ही गुड्डी ने एक बेटी को जन्म दिया है । इससे पहले 5 साल की बेटी और 4 साल का बेटा और है गुड्डी के पति केवल चंद से उसकी शादी 7 साल पहले हुई थी। डॉक्टर का मानना है कि यह कार्डियक अरेस्ट का केस है कई बार इस तरह के केस में फिर से सांस चलने लगती है, हालांकि यह रेयरेस्ट टू रेयर केस में होता है।

झुंझुनूं में भी हुआ था ऐसा ही मामला कुछ महीने पहले झुंझुनूं में भी एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया था, लेकिन बाद में पता चला कि वह जीवित था। इन घटनाओं ने स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Leave a Reply