महिला ने एक किलो सोना छुपाया ऐसी जगह की, पुलिस भी चैकिंग के दौरान रह गई दंग

सोने की तस्करी करने लिए अपराधी नए नए तरीके अपनाते रहते हैं, लेकिन वह कैसे भी हथकंडे अपना ले पुलिस से बचकर भाग नहीं सकते।…

n59785655617124039865284d8ecfdf4307149621422ca5758423e0fbb4cf8c129f924d679b383ae06e5a78

सोने की तस्करी करने लिए अपराधी नए नए तरीके अपनाते रहते हैं, लेकिन वह कैसे भी हथकंडे अपना ले पुलिस से बचकर भाग नहीं सकते। अधिकतर देखा जाता है कि एयरपोर्ट पर विदेशी यात्री गोल्ड स्मगलिंग के आरोप में पकड़े जाते हैं।

तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने एक विदेशी महिला से 24 कैरेट का 1.421 किलोग्राम सोना बरामद किया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक जब्त किए गए सोने की कीमत 99.18 लाख रुपये बताई जा रही है। यह मलेशियाई महिला अराइवल हॉल पर ग्रीन चैनल के जरिए जाने का प्रयास कर रही थी। इसमें सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात तो यह है कि इस महिला ने सोने को ऐसी जगह छुपाकर रखा था कि कोई सोच भी नहीं सकता।

जानकारी के मुताबिक एक मलेशियाई महिला ने 1 किलोग्राम से ज्यादा सोना अपने अंडरगारमेंट्स में पेस्ट के रूप में छुपाया था। उसने 5 अप्रैल को एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान से कुआलालंपुर से त्रिची की यात्रा की थी। महिला की गिरफ्तारी के बाद आगे की जांच की जा रही है।