महिला ने पहले दो बच्चियों का दबाया गला और फिर  काट ली अपनी नस, जाने सुसाइड नोट की हैरान कर देने वाली बातें

यूपी के महाराजगंज से एक बड़ी हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। यह निचलौल थाना क्षेत्र में बुधवार को 34 साल की…

n591340326171047562166522e95a9ce427da17553dd73556846c5292a5c077b33398771978a2000f462be2

यूपी के महाराजगंज से एक बड़ी हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। यह निचलौल थाना क्षेत्र में बुधवार को 34 साल की एक महिला ने अपनी दो नाबालिक बेटियों की गला घोटकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने फिर अपनी नस भी काट कर खुदकुशी करने की कोशिश की।

अभी तक यह नहीं पता चला कि आखिरकार महिला ने ऐसा क्यों किया। इस मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। घटना पर पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने बताया कि महिला की पहचान साक्षी के रूप में हुई है और गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में उसका इलाज चल रहा है।

जाने क्या लिखा है सुसाइड नोट में

पुलिस अधीक्षक के अनुसार उसकी दो बेटियों अपेक्षा और आरोही की मौत हो गई है जो क्रमशः 8 साल और 3 साल की थी। मीणा ने आगे बताया कि घर से एक सुसाइड नोट भी पाया गया है जिसमें लिखा है मेरे पति बहुत अच्छे हैं और उनके साथ मुझे कोई समस्या नहीं है लेकिन मैं अपने जीवन से बहुत ऊब गई हूं जिसकी वजह से मैं यह कदम उठा रही हूं। “

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा

पुलिस ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम हो रहा है और मौत की वजह जानने की कोशिश भी की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा कि आखिर मौत कैसे हुई है। पुलिस ने बताया कि महिला का पति पंजाब में काम करता है और अपनी दो बेटियों के साथ महिला यही रहती है। पुलिस ने आगे बताया कि इस घटना के संबंध में निचलौल थाना क्षेत्र में भादंसं की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

उप्र में फांसी लगाकर महिला ने की आत्महत्या

यूपी के बलिया में बांसडीह कोतवाली थानाक्षेत्र के केवरा गांव में 26 साल एक नवविवाहिता ने बुधवार को कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। थाना प्रभारी स्वतंत्र सिंह ने कहा की शोभा देवी ने अपने ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या की है और इस सिलसिले में उसके पति सहित तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह लोग शोभा देवी को दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। उन्होंने आगे बताया कि आत्महत्या की सूचना पर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

बताया जा रहा है की शोभा के पिता तारकेश्वर सिंह ने कहा है कि सत्येंद्र, ससुर शिवमंगल और साथ शांति देवी के खिलाफ दहेज के आरोप के मामले को दर्ज कर दिया गया है। तारकेश्वर सिंह ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी की शादी सत्येंद्र के साथ 15 मई 2023 को हुई थी और शादी के बाद से ही बेटी को दहेज के लिए ससुराल में दुर्व्यवहार सहना पड़ रहा था। फिलहाल पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।