पति की लंबी उम्र के लिए पत्नी ने रखा करवा चौथ का व्रत लेकिन पूजा खत्म होते ही पत्नी ने पति की बाहों में तोड़ दिया दम

राजस्थान के अजमेर जिले में एक बहुत ही दिल दुखाने वाली खबर सामने आई है,जहां एक महिला ने अपने पति के लिए करवा चौथ का…

The wife kept a fast on Karwa Chauth for the long life of her husband but as soon as the puja was over, the wife died in her husband's arms

राजस्थान के अजमेर जिले में एक बहुत ही दिल दुखाने वाली खबर सामने आई है,जहां एक महिला ने अपने पति के लिए करवा चौथ का व्रत रखा था लेकिन फिर पत्नी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि देर रात एक सड़क हादसा हुआ जिसमें 30 साल की मनदीप कौर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं पति मामूली रूप से घायल है। दंपत्ति की दो बेटियों को भी हल्की चोटें आई हैं।

पुलिस का कहना है कि करवा चौथ का व्रत खोलने के बाद मनदीप और पति गुरप्रीत दोनों बेटियों के साथ स्कूटर पर घूमने जा रहे थे पूरा परिवार खुश था और फॉयसागर रोड पर धीमी गति से स्कूटर चल रहा था। इसी दौरान बुलेट पर आए दो लड़कों ने स्कूटर को तेजी से टक्कर मारी । टक्कर इतनी ज्यादा खतरनाक थी कि मनदीप की गर्दन बुलेट बाइक के टायर में फंस गई।

मौके पर तुरंत क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस पहुंची और बाइक सवार दोनों लड़कों को हिरासत में लिया। काफी प्रयास के बाद मनदीप को बाइक के टायर में से निकल गया। पति गुरप्रीत और पुलिस मनदीप को लेकर जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक मनदीप की मौत हो चुकी थी। मनदीप के शव को लेकर काफी देर तक उसके पति गुरप्रीत वहीं बैठे रहे और रोते रहे।

पुलिस का कहना है कि एक बेटी की उम्र 12 साल और दूसरी बेटी की उम्र 8 साल है। उन दोनों के सामने उनकी मां की इस तरह से जान जाना बेहद दुखद है। दोनों बच्चियां सदमे में है। पुलिस ने कहा यह इस तरह का सड़क हादसा हमने पहली बार देखा है जब बाइक के टायर में गर्दन फंस गई हो। इस घटना के बाद लोग इतने गुस्से में आ गए कि उन्होंने बुलेट सवार दोनों युवकों को बुरी तरह पीटा और उसके बाद उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया ।