एकता सेवा समिति ट्रस्ट ने उपलब्ध कराये व्हाइट बोर्ड

मुरादाबाद। एकता सेवा समिति ट्रस्ट ने मंगलवार को नेशनल जूनियर हाईस्कूल हरथला मुरादाबाद मे कक्षा एक से आठ तक के बच्चों के लिए व्हाइट बोर्ड…

ekta sewa samiti

मुरादाबाद। एकता सेवा समिति ट्रस्ट ने मंगलवार को नेशनल जूनियर हाईस्कूल हरथला मुरादाबाद मे कक्षा एक से आठ तक के बच्चों के लिए व्हाइट बोर्ड उपलब्ध कराये। सभी कक्षाओं में यह व्हाइट बोर्ड दिये गये है। ट्रस्ट के सदस्यों ने विघालय को शिक्षा सम्बन्धी हर सभंव सहायता उपलब्ध कराने की बात कही। ट्रस्ट अध्यक्ष अंचित अग्रवाल ने इस मौके पर कहा कि समितिसभी प्राथमिक विद्यालय व जूनियर हाईस्कूल में शिक्षा सम्बन्धी सहायता प्रदान करेंगी। इस मौके पर अंचित अग्रवाल, दीपाली अग्रवाल, हर्षित गुप्ता, अशोक शर्मा, युक्ति वाष्णेय, जग्गू वोरा, हिमांशु शर्मा, निधि शर्मा, शैलेंद्र शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।