अगस्त सितम्बर को लेकर मौसम विभाग ने दी बड़ी चेतावनी, इतने बरसेंगे बदरा

भारतीय मौसम विभाग ने अगस्त और सितंबर में बरसात को लेकर बड़ी चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने बताया कि इस दौरान सामान्य से ज्यादा…

The weather department has issued a big warning regarding August and September, it will rain this much

भारतीय मौसम विभाग ने अगस्त और सितंबर में बरसात को लेकर बड़ी चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने बताया कि इस दौरान सामान्य से ज्यादा बारिश होगी।

हालांकि अगस्त के मध्य में मॉनसून में थोड़ा ब्रेक जैसा जरूर होगा, लेकिन इससे दो महीनों के दौरान होने वाली कुल बारिश पर बहुत ज्यादा फर्क पड़ने के संभावना नहीं हैं। इसके साथ ही मौसम विभाग ने यह भी चेतावनी दी है कि सितंबर में होने वाली भारी बरसात से कई तरह की मुश्किलें भी खड़ी हो सकती हैं।

मौसम विभाग के अनुसार सितंबर में ला नीना जो बारिश लाएगा, उसके चलते शहरों में जलभराव और बाढ़ जैसे हालात पैदा हो सकते हैं। निचले क्षेत्रों में भी पानी भर जाने की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। इसके साथ ही पहाड़ी क्षेत्र में लैंडस्लाइड की घटनाएं देखने को मिल सकती हैं। आईएमडी के अनुसार जून में भले ही भारत में मॉनसूनी बारिश में 11 फीसदी की कटौती देखने को मिली। लेकिन जुलाई में इसकी भरपाई हो गई। आईएमडी चीफ मृत्युंजय महापात्रा के मुताबिक जुलाई में 9 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है जो सामान्य से ज्यादा है।

आईएमडी चीफ मृत्युंजय महापात्रा ने कहा कि मॉनसून सीजन के सेकंड हाफ में देश के ज्यादातार हिस्सों में सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान है। हालांकि उत्तर पूर्व के कुछ हिस्सों समेत पूर्वी भारत, लद्दाख, सौराष्ट्र और कच्छ समेत मध्य भारत और प्रायद्वीपीय हिस्से इससे वंचित रह सकते हैं। अगस्त के लिए मौसम का पूर्वानुमान बताते हुए मोहपात्रा ने कहा कि इस महीने में देश के विभिन्न हिस्सों में सामान्य या सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है। उन्होंने कहा कि दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों, उत्तरी प्रायद्वीपीय भारत, उत्तर पूर्व और पूर्वी भारत को जोड़ने वाले कुछ हिस्सों, उत्तर पश्चिम के कुछ हिस्सों, दक्षिणी प्रायद्वीपीय भारत में सामान्य से कम बारिश का अनुमान है।