अल्मोड़ा: आपदा से क्षतिग्रस्त दीवार 3 साल में भी नहीं हो पाई दुरुस्त, घरों में पहुंच रहा है गंदा पानी

Almora: The wall damaged by the disaster could not be repaired even in 3 years, dirty water is reaching the houses अल्मोड़ा, 18 मार्च 2024-…

Screenshot 2024 0317 212204

Almora: The wall damaged by the disaster could not be repaired even in 3 years, dirty water is reaching the houses

अल्मोड़ा, 18 मार्च 2024- अल्मोड़ा में नगर पालिका तीन साल से क्षतिग्रस्त दीवार को ठीक नहीं कर पाई, हालात यह हैं कि दीवार टूटने से नाली बंद है और रास्ते में गंदा पानी बह रहा है जो लोगों के घरों में घुस रहा है।


अपर माल रोड से लोअर माल रोड को जोड़ने वाले जाखन देवी तल्ला गली के पास आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त हुई दीवार को 3 साल बाद भी पालिका ठीक नहीं करवा सकी है।

Screenshot 2024 0317 212204


यहां दीवार क्षतिग्रस्त होने से नाली चौक है। जिससे नाली का पानी रास्तों और घर में घुस रहा है। इससे वहां से गुजरने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पालिका अब तक दीवार ठीक करना तो दूर दीवार मालिक पर कोई कार्रवाई नहीं कर पाई है। स्थिति ये है कि पैसा स्वीकृत होने के बाद भी ठेकेदार अब तक काम शुरू नहीं कर सका है।

अब इसे पालिका की लापरवाही कहे या अधिकारियों की अनदेखी, पर इससे आम जनता परेशान है। लोगों का कहना है कि पालिका की अनदेखी के चलते इस प्रकार के हालात बन गए हैं।