पानी की क्षतिग्रस्त लाइन सही करने गया ग्रामीण खाई में गिरा, मौत

पिथौरागढ़,30 नवंबर 2021 पिथौरागढ के गणाई गंगोली के गांव पभ्या में पानी लाइन की क्षतिग्रस्त लाइन को जोड़ने गया एक युवक गहरी खाई में गिर…

पिथौरागढ़,30 नवंबर 2021

पिथौरागढ के गणाई गंगोली के गांव पभ्या में पानी लाइन की क्षतिग्रस्त लाइन को जोड़ने गया एक युवक गहरी खाई में गिर गया। घटना में युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पभ्या गांव में 15 दिनों से ग्रामीण पानी के लिए परेशान था। पेयजल लाइन टूट जाने से पानी नही आ रहा था। तब ग्रामीणों ने खुद ही पेयजल लाइन की मरम्मत का प्रयास किया। बीते रविवार को गांव के लोग खुद पेयजल लाइन में पानी जोड़ने गए थे।

इस दौरान पानी जोड़ने के काम के समय 36 वर्षीय सुरजन सिंह पुत्र करम सिंह पैर फिसलने से गहरी खाई में गिर गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक छा गया है। मृतक मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता था उसके परिवार में पत्नी सहित दो मासूम बच्चे हैं। इधर ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से मृतक परिवार को समुचित आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है। क्षेत्र की विधायक मीना गंगोला सहित अनेक लोगों ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है।