अनियंत्रित होकर खाई में गिरा वाहन , पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू कर पहुंचाया अस्पताल

हल्द्धानी से सितारगंज रोड पर चोरगलियां में प्रतापपुर मोड के पास वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसें में दो महिलाओं को गंभीर चोट है,जिन्हें अस्पताल…

IMG 20231006 185609

हल्द्धानी से सितारगंज रोड पर चोरगलियां में प्रतापपुर मोड के पास वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसें में दो महिलाओं को गंभीर चोट है,जिन्हें अस्पताल भर्ती करवाया गया है।


जिस समय यह घटना हुई ठीक उसी समय चोरगलिया थाना के थानाध्यक्ष उसी ओर को जा रहे थे। उन्होंने देखा कि प्रतापपुर मोड थाना चोरगलियां के पास हल्द्वानी से सितारगंज की ओर आते हुए एक वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर रोड से नीचे पलट गया है।

थानाध्यक्ष चोरगलिया ने पुलिस बल के साथ मौके पर वाहन संख्या यूके 04 एके-5012 में बैठे 4 लोगों को वाहन से बाहर निकाला और इसमें सवार दो महिलाओं को गंभीर रूप से चोटिल होने पर थाने के सरकारी वाहन से प्राथमिक उपचार के लिए हल्द्धानी के कृष्णा हॉस्पिटल में भर्ती करवाया।