वैन ड्राइवर ने मां के सामने ही नाबालिग के साथ किया बलात्कार, चुप होकर देखते रही मां, अब गया जेल

उत्तर प्रदेश के शाहजहां पर से एक विचलित करने वाली घटना सामने आ रही है। बताया जा रहे हैं एक वैन ड्राइवर अपनी मां के…

The van driver raped the minor in front of her mother, the mother kept watching silently, now he is in jail

उत्तर प्रदेश के शाहजहां पर से एक विचलित करने वाली घटना सामने आ रही है। बताया जा रहे हैं एक वैन ड्राइवर अपनी मां के सामने ही नाबालिग लड़की के साथ रेप किया। इस दौरान छात्रा चीख-चिल्ला रही थी लेकिन वैन ड्राइवर की मां उसे बचाने नहीं आई। आरोपी छात्रा को खींचकर अपने कमरे में ले गया।

दरवाजा बंद करके वह उसके साथ दुष्कर्म करने लगा। आरोपी की मां घर पर ही उस समय मौजूद थी लेकिन उसने छात्रा की आवाज को अनसुना कर दिया। वह अपने बेटे को इस कुकर्म से बचाने की कोशिश कर रही थी। पीड़ित छात्रा की शिकायत के बाद आरोपी महिला और उसके बेटे को जेल भेज दिया गया है।

छात्रा कांट क्षेत्र के गांव की रहने वाली है। वह अभी आठवीं कक्षा में पढ़ती है। स्कूल जाने के लिए वह रोज वैन में जाती थी। एक दिन वन ड्राइवर किसी बहाने से उसे अपने घर ले गया और फिर उसे खींचकर कमरे में ले गया। आरोपी की मां ये सब देख रही थी लेकिन अपने बेटे के इस घिनौने काम में उसका सपोर्ट किया।

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि मां की ख़ामोशी का फायदा उठाकर उसने मेरे साथ गन्दा काम किया। परिजनों का कहना है कि टीचर ने उन्हें फोन कर बताया था कि आपकी बेटी अभी तक स्कूल नहीं पहुंची है। इसके बाद हम घबरा कर यहां आ गए। वैन चालक को फ़ोन करके बुलाया गया। पीड़िता ने परिवार वालों को पूरे घटना की जानकारी दी।