देश की पहली हिमालय एयर सफारी का ट्रायल रहा सफल , उत्तराखंड से शुरू हुई जायरोकॉप्टर एडवेंचर की शुरुआत

उत्तराखंड से राज्य की पहली हिमालय एयर सफारी की शुरुआत हो चुकी है। जायरोकॉप्टर से एयर सफारी के लिए पर्यटन विभाग को डीजीसीए की मंजूरी…

n56610363017028083882087c23aea2fc1ca77e4e7497938627439ad6f43f32655d2e23bfb85734cde23b8b

उत्तराखंड से राज्य की पहली हिमालय एयर सफारी की शुरुआत हो चुकी है। जायरोकॉप्टर से एयर सफारी के लिए पर्यटन विभाग को डीजीसीए की मंजूरी मिल चुकी है। प्रदेश में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यह अनोखी पहल की गई है।

प्रदेश में उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद राजस एयरो स्पोर्ट्स एवं एडवेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से जायरोकॉप्टर से एयर सफारी शुरू करेगा। एक सीट एयरोकॉप्टर से पर्यटक हवा में रोमांच करने के साथ ही हिमालय और प्राकृतिक सौंदर्य को करीब से लुफ्त उठा सकेंगे। पर्यटन विकास परिषद के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी अश्विनी पुंडीर ने बताया कि जायरोकॉप्टर से प्रदेश के अनछुए पर्यटन स्थल तक पर्यटक आसानी से पहुंच सकेंगे।

इसके साथ ही हिमालय, पर्वतमाला, नदियों के हवाई दृश्य का आनंद ले सकते हैं। सिंगल सीटर एयरोकॉप्टर को जर्मनी से खरीदा गया है। इससे साहसिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। शनिवार को हरिद्वार में जायरोकॉप्टर का ट्रायल किया गया। जिसमें डीएम हरिद्वार ने उड़ान भरी।