मेलों में लग रहे सेल बाजारों के खिलाफ मुखर हुआ अल्मोड़ा में व्यापार मंडल,डीएम को ज्ञापन सौंपकर की यह मांग

व्यापार मंडल ने मेलों में लग रहे सेल बाजारों का किया विरोध, जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा अल्मोड़ा। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल, अल्मोड़ा ने मेलों में…

The trade board in Almora became vocal against the sale markets being set up in the fairs, submitted a memorandum to the DM demanding this

व्यापार मंडल ने मेलों में लग रहे सेल बाजारों का किया विरोध, जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा


अल्मोड़ा। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल, अल्मोड़ा ने मेलों में लगाए जा रहे बड़े-बड़े सेल बाजारों के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। व्यापार मंडल ने इन बाजारों के कारण स्थानीय व्यापार और शिक्षा पर पड़ रहे नकारात्मक प्रभावों पर चिंता जताई है। जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भी इस मामले में ज्ञापन भेजा गया है।


व्यापार मंडल की आपत्तियाँ
व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजय वर्मा ने बताया कि विद्यालयों में लगने वाले इन बाजारों से शिक्षा और स्थानीय व्यापार दोनों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। पहले ये मेले व्यापारियों के लिए साल भर के इंतजार का केंद्र होते थे, लेकिन अब मेला समितियाँ सिर्फ बाजारों से लाखों रुपये कमाने पर ध्यान दे रही हैं। इससे शिक्षा और व्यापार पर पड़ने वाले प्रभाव की अनदेखी की जा रही है। जिलाध्यक्ष सुशील साह ने कहा कि मेला स्थल पर स्टॉल सभी जगह लगाए जाते हैं, लेकिन मेला स्थल से दूर बड़े बाजार लगाने का वे हमेशा से विरोध करते आए हैं और करते रहेंगे। इससे न केवल व्यापार प्रभावित होता है बल्कि यातायात में भी बाधा आती है। उन्होंने विद्यालय, नगर पालिका और प्रशासन पर भी इन बाजारों की अनुमति देने के आरोप लगाए।


व्यापार मंडल का विरोध

व्यापार मंडल की महिला उपाध्यक्ष जया साह ने कहा कि मेला स्थल पर पूरा बाजार लगाना नियमों के खिलाफ है। मेला तो नगर का होता है, ऐसे में विद्यालयों में बाजार लगाना गलत है। उन्होंने इस कदम का कड़ा विरोध किया और कहा कि इस मुद्दे पर विद्यालयों से भी बातचीत की जाएगी।सचिव वकुल साह ने कहा कि व्यापार मंडल किसी भी शर्त पर बड़े बाजार नहीं लगने देगा। कुछ लोग अपने निजी फायदे के लिए इस तरह के कार्य कर रहे हैं और उनका भी कड़ा विरोध किया जाएगा। व्यापार मंडल ने जिलाधिकारी से ठोस कदम उठाने की मांग की और चेतावनी दी कि यदि कोई सुनवाई नहीं हुई तो वे समस्त व्यापारियों के साथ मिलकर अल्मोड़ा के सभी बाजारों को बंद करने का निर्णय लेंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।


ज्ञापन देने वालों में व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष सुशील साह, व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष अजय वर्मा, महिला उपाध्यक्ष जया साह, सचिव वकुल साह, सोमेश्वर अध्यक्ष आनंद बोरा, जिला मंत्री कैलाश जोशी, मुकेश जोशी और अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।