जब 0 मतों के अंतर से प्रधान बनी प्रत्याशी : मुकाबला हो गया था टाई — दो दो बार रिकाउंटिंग भी हुई फिर यह महिला बनी प्रधान

टिहरी। टिहरी जिले के एक गांव में ग्राम प्रधान पद पर काउंटिंग के दौरान बड़ी अजीब स्थिति पैदा हो गई जब प्रत्याशियों के बीच मुकाबला…

टिहरी। टिहरी जिले के एक गांव में ग्राम प्रधान पद पर काउंटिंग के दौरान बड़ी अजीब स्थिति पैदा हो गई जब प्रत्याशियों के बीच मुकाबला टाई हो गया। दो बार रिकाउंटिंग के बाद भी यही स्थिति रही।

मामला भिलंगना विकासखण्ड के ग्राम मेड का है यहां दोनो प्रत्याशियों को बराबर बराबर मत प्राप्त हुए। मेड गांव में ग्राम प्रधान पद के लिये सुषमा और उर्मिला देवी मेंं मुकाबला बड़ा दिलचस्प रहा। सुषमा चुनावों में आइसक्रीम निशान के साथ चुनावी मैदान में थी तो उर्मिला देवी अनाज की बाली ​चुनाव निशान के साथ उनके साथ मुकाबले में ​थी।

जब काउंटिंग पूरी हुई तो दोनो प्रत्याशियों को बराबर बराबर 179 मत प्राप्त हुए। इसके बाद दो बार रिकाउंटिंग भी की गई मगर तब भी दोनो को बराबर ही मत मिले थे। बाद में पर्ची निकालकर फैसला किया गया तो बाजी सुषमा के हाथ लगी। इस तरह से सुषमा 0 मतों के अंतर से चुनाव जीत गई।