चीन के हेनान प्रांत में एक अनोखा मामला सामने आया, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी की वफादारी और सहनशक्ति की परीक्षा लेने के लिए उसे बेहद खतरनाक चुनौती दे डाली। शादी से पहले वह यह साबित करना चाहती थी कि उसका प्रेमी महिलाओं के प्रसव पीड़ा को समझ सकता है या नहीं। इसके लिए उसने अपने प्रेमी को एक लेबर पेन सिम्यूलेशन सेंटर ले जाकर उसे इलेक्ट्रिक करंट के जरिए कृत्रिम लेबर पेन का अनुभव करवाया।
पहले तो प्रेमी ने इस अनोखी मांग को मानने से इनकार कर दिया, लेकिन आखिरकार उसने अपने प्यार को साबित करने के लिए यह परीक्षा स्वीकार कर ली। सेंटर में उसके शरीर की मांसपेशियों को उत्तेजित करने के लिए इलेक्ट्रिक करंट दिया गया, ताकि उसे गर्भाशय के संकुचन के समान दर्द महसूस हो। शुरुआत में दर्द सहनीय था, लेकिन धीरे-धीरे यह बढ़ता गया। महिला ने बताया कि लेवल 8 तक पहुंचते ही उसका प्रेमी चीखने और तड़पने लगा, जबकि लेवल 10 पर वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा और उसकी हालत बिगड़ने लगी। कुछ ही देर में उसे पसीना आने लगा, उल्टियां शुरू हो गईं और वह बेहोश हो गया।
इस दर्दनाक परीक्षण के बाद कुछ दिनों तक प्रेमी पेट में भयानक दर्द से परेशान रहा, जिसके चलते उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। डॉक्टरों की जांच में पता चला कि अत्यधिक झटकों के कारण उसकी छोटी आंत को नुकसान पहुंचा है। मामला तब और गंभीर हो गया जब प्रेमी की मां को इस पूरी घटना का पता चला। उन्होंने न केवल अपने बेटे की सगाई तोड़ दी, बल्कि लड़की और उसके परिवार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी शुरू कर दी।
महिला ने सोशल मीडिया पर बताया कि उसने यह सब अपनी मां और बहन के कहने पर किया था, क्योंकि वे चाहती थीं कि शादी से पहले लड़का यह समझ सके कि महिलाओं को मां बनने में कितनी तकलीफ सहनी पड़ती है। हालांकि, जब मामला गंभीर हो गया, तो महिला ने यह भी दावा किया कि वह अपने प्रेमी की पूरी देखभाल करेगी और जब तक वह पूरी तरह ठीक नहीं हो जाता, तब तक उसकी जिम्मेदारी उठाएगी।
यह मामला सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर भारी प्रतिक्रिया देखने को मिली। कई लोगों ने महिला की इस हरकत की आलोचना की और इसे क्रूर बताया। कुछ लोगों ने कहा कि प्रेम और रिश्तों की परीक्षा इस तरह नहीं ली जानी चाहिए, जबकि कुछ ने इसे पागलपन करार दिया। कई यूजर्स ने इस बात पर भी सवाल उठाए कि आज के समय में कई महिलाएं पेनलेस डिलीवरी का विकल्प चुन रही हैं, फिर इस तरह की परीक्षा की क्या जरूरत थी। अब यह मामला कानूनी मोड़ ले चुका है और प्रेमी का परिवार इंसाफ की मांग कर रहा है।