घर से भागकर किशोर मात्र 95 रुपए में पहुंच गया कैंची धाम, 6 दिनों तक कुछ खाया भी नहीं, पीआरडी जवान ने वापस पहुंचाया घर

नैनीताल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक किशोर दिल्ली स्थित अपने घर से भाग कर नैनीताल जिले के भवाली…

The teenager ran away from home and reached Kainchi Dham for just 95 rupees, did not eat anything for 6 days, PRD Jawan brought him back home

नैनीताल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक किशोर दिल्ली स्थित अपने घर से भाग कर नैनीताल जिले के भवाली में स्थित बाबा नीम करौरी महाराज के कैंची धाम पहुंच गया। उस बच्चे के पास ना तो पैसे थे और उसने बीते छह दिनों से कुछ खाया भी नहीं था बच्चे पर सच में बाबा नीम करौली महाराज का आशीर्वाद था।

इस दौरान कैंची धाम में तैनात एक पीआरडी के जवान को सूचना मिली कि कई दिनों से एक किशोर मंदिर के गेट पर बैठा हुआ है सूचना पर पीआरडी जवान पहुंचे और उससे पूछताछ कर ली, और अपने घर जाने के लिए कहा तो उसने साफ साफ मना कर दिया।
पूछताछ में किशोर ने बताया कि वह घर से भागकर सीधे कैंची धाम आया है वह काफी डिप्रेशन में भी लग रहा था।

मिली जानकारी के अनुसार यह कोशिर घर से मात्र 95 रुपए लेकर निकला था। काठगोदाम तक ट्रेन से आया। जिसके बाद वह गाड़ी से कैंची धाम पहुंच गया। उसने बताया कि उसने हाल ही में बारहवीं की परीक्षा पास की है। बताया कि 6 दिनों से उसने कुछ खाया तक नहीं है। जिसके बाद कैंची धाम की सुरक्षा में लगे पीआरडी जवान आनंद बधानी ने किशोर की मदद की।


बधानी के पूछने पर किशोर ने कुछ भी नहीं बताया। इसके बाद उन्होंने किशोर को पुलिस चौकी ले जाकर पूछताछ की। चौकी में उसने बताया कि वो अपने घर से भागकर कैंचीधाम आया है। उसने कुछ भी नहीं खाया है। ना ही उसके पास अन्य कपड़े और चप्पल हैं। इसके बाद पीआरडी जवान बधानी ने उसे चप्पल दिलाई। खाना खिलाया और किसी तरह उससे उसके पिता का नंबर मांगकर तत्काल उसके घर वालों को सूचना दी। जिसके बाद आनंद बधानी किशोर को अपने साथ अपने घर लेकर गए। जब किशोर के परिजन वहां पहुंचे तो उसे उन्हें सौप दिया गया।