यहां शिक्षक का शव मिला भयावह स्थिति में, खबर पढ़ दिल दहल जाएगा

पश्चिम बंगाल से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यह के अलीपुरद्वार के जयगांव में शनिवार को एक शिक्षक का शव बेहद…

Here the teacher's body was found in a horrific condition, his private part was cut and put in his mouth, reading the news will shock you

पश्चिम बंगाल से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यह के अलीपुरद्वार के जयगांव में शनिवार को एक शिक्षक का शव बेहद खराब स्थिति में मिला। शव को देखकर किसी का भी दिल दहल जाएगा। मृतक के शरीर पर काफी गहरे जख्म थे। उसके प्राइवेट पार्ट्स को काटकर मुंह में डाला गया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ,मृतक शिक्षक की पहचान संतबीर लामा के रूप में हुई है। संतबीर लामा एक प्राइवेट स्कूल के संचालक थे और पढ़ाते भी थे। लामा, दलसिंगपारा के निवासी है। लेकिन कई साल पूर्व वह जयगांव आए थे, और यहीं पर बस गए और स्कूल चलाते थे। क्षेत्र के लोगों का मानना है कि मृतक शिक्षक काफी मिलनसार थे। उनका किसी से सीधे तौर पर दुश्मनी की बात सामने नहीं आ सकी है।


शिक्षक संतबीर लामा की हत्या बेहद बेरहमी से की गई है। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो शव पर कई गहरे निशान हैं। उसके प्राइवेट पार्ट को काट दिया गया था। इतना ही नहीं बल्कि प्राइवेट पार्ट को मुंह में डाला गया था। लामा के परिजन ने क्रूरतम हत्या की शिकायत जयगांव पुलिस स्टेशन मेंदर्ज करायी है।

परिजन को सात लोगों पर संदेह है। संदेह के आधार पर पुलिस सातों से पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि अवैध संबंध या प्रेम प्रसंग का भी यह मामला हो सकता है। पुलिस विभिन्न पहलुओं की जांच कर रही है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। स्पेशलिस्ट शव का परीक्षण कर संभावित वजहों का पता लगाने में मदद करेंगे। पुलिस परिजनों से भी लगातार संपर्क कर सारे पहलुओं की ओर अपना जांच केंद्रित कर रही है। हालांकि, अभी तक पुलिस हत्याकांड की वजह का पता लगाने में नाकाम रही है।