आधी रात को तांत्रिक भगा ले गया लड़की, बंद कमरे में किया ऐसा काम, मिली सात साल की सजा

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक किशोरी से रेप करने वाले तांत्रिक को कोर्ट ने 10 साल जेल की सजा सुनाई है। यह मामला दिसंबर…

The tantrik kidnapped the girl at midnight, did such a thing in a closed room, got seven years of imprisonment

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक किशोरी से रेप करने वाले तांत्रिक को कोर्ट ने 10 साल जेल की सजा सुनाई है। यह मामला दिसंबर 2017 का है। आरोप है कि तांत्रिक मुरादाबाद निवासी किशोरी को बहला फुसलाकर अपने साथ देहरादून लेकर आ गया।


जिसके बाद उसने तंत्र-मंत्र के नाम पर किशोरी से रेप किया। जब इसकी जानकारी किशोरी के पिता को लगी तो उन्होंने थाने में तहरीर दर्ज कर मामला दर्ज कराया। पुलिस ने जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया। मामले में अब कोर्ट ने फैसला सुनाया है।

कोर्ट ने आरोपी तांत्रिक को 10 साल जेल की सजा सुनाई है।

मिली जानकारी के अनुसार, तांत्रिक देहरादून के डोईवाला का रहने वाला है। बिजनौर में तंत्र मंत्र के दौरान तांत्रिक ने किशोरी को अपने जाल में फंसाया। एक रात बहला फुसलाकर तांत्रिक किशोरी को देहरादून ले गया। जिसके बाद उसने उसको नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। मुरादाबाद की फास्ट ट्रैक कोर्ट ने सात साल पुराने मामले में दोषी को कठोर कारावास की सजा सुनाई और दस हजार रुपये का जुर्माने भी लगाया।

इस मामले में पुलिस ने बताया- मुरादाबाद जिले के डिलारी की रहने वाली पीड़िता बिजनौर गई थी। पीड़िता के पिता ने डिलारी थाने में दिसंबर 2017 को तहरीर दी। उन्होंने कहा कि देहरादून के डोईवाला के गांव दूधली का चिंतामणि तांत्रिक विद्या का काम करता है। 24 दिसंबर 2017 की रात को तांत्रिक उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर ले गया।

किशोरी को तलाश किया गया पर वह नहीं मिली।इस पर परिजन ने चिंतामणि को फोन किया. पता चला कि लड़की उसके पास है।
पीड़िता के पिता ने पुलिस कार्रवाई करने को कहा तो तांत्रिक ने तंत्र-मंत्र से पूरे परिवार को नष्ट करने की धमकी दे दी। इस पर पुलिस ने 27 दिसंबर 2017 को देहरादून से किशोरी को तांत्रिक के पास से बरामद कर लिया। पीड़िता ने बयान में कहा कि चिंतामणि ने उसके खाने में नशीला पदार्थ मिलाया। जिसके बाद उससे दुष्कर्म किया। वह उसे शादी का झांसा देकर अपने साथ ले गया था। कोर्ट ने अब 7 साल बाद मामले में फैसला सुनाया है।